भोपाल: मध्यप्रदेश के नए डॉ मोहन सरकार ने एक बार फिर से बड़ी नियुक्ति को हरी झंडी दी है। सीएम डॉ मोहन यादव ने राज्य के महाधिवक्ता के लिए एडवोकेट प्रशांत सिंह के नाम को हरी झंडी दे दी है। एडवोकेट प्रशांत सिंह हाईकोर्ट जबलपुर के सीनियर वकील है। वह पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान की सरकार में भी राज्य सरकार के महाधिवक्ता रह चुके है। उन्हें पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने 2021 अक्टूबर में यह जिम्मेदारी सौंपी थी। तब से लगातार वह एमपी के महाधिवक्ता के पद पर है।
एजी प्रशांत सिंह ने 1992 में पूर्व महाधिवक्ता रविनंदन सिंह के देखरेख में वकालत शुरू की थी। 1996 में खुद से वकालत की शुरुआत की। वे पहले पैनल लायर और फिर अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त हुए। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से सीधे तौर पर जुड़े रहने वाले प्रशांत सिंह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में कई महत्वपूर्ण दायित्व निभा चुके है। प्रशांत सिंह रिट, सिविल, क्रिमनल, टैक्स व संवैधानिक सभी तरह की वकालत में समान रूप से महारत रखते है। वे जबलपुर के वकीलों के बीच लोकप्रिय चेहरा रहे हैं। गौरतलब है कि पूर्व महाधिवक्ता पुरुषेंद्र कौरव के न्यायधीश बनने के बाद प्रशांत सिंमघ को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।