Reported By: Brijesh jain
,भोपाल।MP 5th 8th Board Exam : 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के बाद कक्षा पांचवी और आठवी की बोर्ड परीक्षा आज से शुरू होगी। जिसके लिए प्रदेशभर में 11986 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें करीब 26 लाख 66 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इन कक्षाओं की परीक्षाओं को लेकर मंगलवार को सभी परीक्षा केंद्रों पर एवं जिला परीक्षा कक्ष में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इन परीक्षाओं में भी गोपनीयता व परीक्षा की विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए विभिन्न उड़नदस्तों का गठन किया गया है।
MP 5th 8th Board Exam : बता दें कि आज से शुरू हो रही पांचवी आठवीं बोर्ड परीक्षा की शुरूआत पहले दिन हिंदी/इंग्लिश के पेपर से हुई। इसके लिए सरकारी स्कूल के 1 लाख 14956 और निजी स्कूल के 25लाख 51818 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। लेकिन इसमें छात्र बिना रजिस्ट्रेशन के भी परीक्षा दें सकेंगे। यह परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 11:30 तक होंगी। जिसमें कुल 26 लाख 66 हजार छात्र शामिल होंगे। जिसके लिए प्रदेशभर में 11986 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
Morena Fraud News: फिक्स रिटर्न का लालच देकर 900 से…
14 hours agoCM Dr Mohan Yadav News : मुख्यमंत्री डॉ यादव ने…
14 hours ago