भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 20 से ज़्यादा इलाकों में 6 घंटे बिजली गुल रहेगी। ऐसे में भीषण गर्मी के बीच लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, बिजली कंपनी 2 शिफ्ट में मेंटेनेंस का काम करेंगी। पहला मेंटेनेंस सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा, वहीं दूसरा मेंटेनेंस सुबह 11 से शाम 5 बजे तक चलेगा। सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक कई इलाकों में असर पड़ेगा।
बता दें कि काजी कैंप, कांग्रेस नगर सहित कई इलाकों में मेंटनेंस का काम होगा, वहीं सुबह 11 से शाम 5 बजे तक भी कई इलाक़ों में बिजली गुल का असर पड़ेगा। क्योंकि विशाल नगर, बालाजी नगर सहित कई इलाकों में भी मेंटनेंस काम होगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें