MP patwari strike

पहले सरकारी व्हाट्सअप ग्रुप किया लेफ्ट, अब सड़क पर करेंगे आंदोलन, अटक जाएंगे कई काम

MP patwari strike प्रदेशभर के 19 हजार से ज्यादा पटवारी 23 अगस्त से 26 तक सामूहिक अवकाश पर, कई सालों से वेतनमान में कोई वृद्धि न होने से नाराज

Edited By :   Modified Date:  August 22, 2023 / 09:35 AM IST, Published Date : August 22, 2023/9:35 am IST

MP patwari strike: भोपाल। प्रदेशभर के 19 हजार से ज्यादा पटवारी कल 23 से 26 अगस्त तक सामूहिक अवकाश पर जाने वाले है। कई सालों से वेतनमान में वृद्धि न होने से नाराज पटवारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नाराजगी जाहिर करते हुए पटवारियों ने पहले सरकार को अल्टीमेटम दिया था लेकन निराकरण न होने के चलते अब वह सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए विवश है। विरोध जताते हुए पटवारी शासकीय व्हाट्सअप ग्रुप से लेफ्ट हो रहे है। सामूहिक अवकाश के चलते लोगों के कई काम अटक सकते है। प्रदेश भर से सभी 19 हजार पटवारी 26 अगस्त को भोपाल आएंगे। यहां पर अटल पथ से मुख्यमंत्री निवास तक रैली निकालेंगे।

पटवारियों की प्रमुख मांगे

-MP patwari strike: 1998 से निर्धारित वेतनमान 2023 में दिया जा रहा है, 25 वर्षों में पटवारियों के वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं की गई, जबकि राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक से लेकर तहसीलदार व अधीक्षक भू-अभिलेख के वेतनमान में कई बार बृद्धि हुई।
– MP patwari strike: समयमान वेतनमान ग्रेड के सापेक्ष दिया जा रहा है, जबकि 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर दिया जाना चाहिए। मप्र में पटवारी संघ को समयमान वेतनमान पद के सापेक्ष न होकर ग्रेड पे के सापेक्ष दिया जा रहा है।
– MP patwari strike: कुछ माह पूर्व तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षकों की पदोन्नति की गई, लेकिन प्रशासन की रीड की हड्डी कहे जाने वाले पटवारी पद को भेदभाव तरीके से वंचित रखा। 10 वर्षों से किसी भत्ते में कोई वृद्धि नहीं की गई।

ये भी पढ़ें- पं. धीरेंद्र शास्त्री के बाद पड़ोखर धाम में घर वापसी, शुद्धिकरण कर इतने लोगों ने अपनाया सनातन धर्म

ये भी पढ़ें- सावन पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे ये 2 बड़े राजयोग, पदोन्नति-तरक्की के साथ जमकर होगा धन लाभ

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें