Heavy rain alert in 31 districts : भोपाल। मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी हैं। आज से एक और नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसकी वजह से प्रदेश में 26 जुलाई तक अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है। भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में झमाझम वर्षा होने की संभावना है। वहीं बैतूल, नर्मदापुरम, सिवनी और छिंदवाड़ा में बिजली के साथ भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार आज से 5 संभागों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। बालाघाट, खरगोन, रतलाम सहित 12 जिलों में आरेंज अलर्ट और नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला सहित 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं हरदा, खंडवा, नरसिंहपुर, रायसेन,धार, खरगोन, उज्जैन में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने रतलाम, मंदसौर, बुरहानपुर, बालाघाट, डिंडोरी और अनुपपुर भोपाल, इंदौर, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, जबलपुर और मंडला में बिजली के साथ हल्की आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया हैं।
विभाग ने विदिशा, रायसेन, अशोक नगर, रीवा, सतना, डिंडोरी, सिवनी, सिंगरौली, शिवपुर, मुरैना, दतिया,, शिवपुरी अशोकनगर और रायसेन में बिजली गिरने के साथ साथी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 24 घंटे के भीतर क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
Heavy rain alert in 31 districts : हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार ,इंदौर, रतलाम, उज्जैन सहित आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मंडल और बालाघाट में हल्की और मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई।