Money transferred to Pakistan from bhopal: भोपाल। मध्य प्रदेश की सायबर पुलिस ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस द्वारा पकड़ी गई बिहार की गैंग से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुआ है। संदिग्धों ने बताया कि वह फर्जी बैंक खाते से पाकिस्तान पैसा ट्रांसफर करते थे। इसके लिए वह गरीब, मजदूर और छात्रों को निशाना बनाते थे और टेरर पंडिग करते थे। जिसके बाद पुलिस ने जांच और तेज कर दी है।
Money transferred to Pakistan from bhopal: बता दें इस गैंग के सदस्य गरीब,मजदूर,छात्रों को देकर प्रलोभन देकर अकाउंट खुलवाते थे। वे आसानी से कमजोर लोगों को निशाना बनाकर अकाउंट खुलवाकर पाकिस्तान में रुपए का लेनदेन करते थे। इस मामले में अब खाताधारकों को आरोपी बनाया जा रहा है। टेरर फंडिंग की आशंका के चलते सायबर पुलिस जांच में जुटी हुई है। वहीं अब इस मामले में बैंक अधिकारी और एजेंट पर भी एफआईआर की जाएगी।
ये भी पढ़ें- राजधानी में रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार कार पलटी, शहर के कई इलाकों में हुए दर्दनाक हादसे
ये भी पढ़ें- पद्मिनी एकादशी आज, सालों बाद बन रहे इस राजयोग से खुलने जा रहे इन 4 राशियों के जातकों के भाग्य, होगा लाभ ही लाभ