MP CM Oath Ceremony: एमपी में अब ‘मोहन’ राज, मोहन यादव ने ली सीएम पद की शपथ, देवड़ा और शुक्ला बने उपमुख्यमंत्री

MP CM Oath Ceremony एमपी में अब 'मोहन' राज, मोहन यादव ने ली सीएम पद की शपथ, देवड़ा और शुक्ला बने उपमुख्यमंत्री

  •  
  • Publish Date - December 13, 2023 / 11:43 AM IST,
    Updated On - December 13, 2023 / 11:50 AM IST

MP CM Oath Ceremony: भोपाल। मध्य प्रदेश को अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने नए मुख्यमंत्री के रूप में डॉ मोहन यादव ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। इसी के साथ जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।

MP CM Oath Ceremony: डॉ.मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से 3 बार के विधायक है। मोहन यादव ने एमपी के 33वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। साल 2013 में पहली बार विधायक बने थे। साल 2021 में उच्च शिक्षा मंत्री बने। डॉ.यादव को पहलवानी का भी शौक है। छात्र जीवन से की राजनीति की शुरुआत की।

MP CM Oath Ceremony: शिवराज सरकार में वित्त मंत्री रहे है जगदीश देवड़ा जिन्होंने आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इसी के साथ राजेंद्र शुक्ल ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। राजेंद्र शुक्ला तीन बार के मंत्री रहे हैं। वे एक अनुभवी राजनेता है।

शपथ समारोह के ये भी बने साक्षी

MP CM Oath Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ, गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल, मणिपुर सीएम एन वीरेन सिंह, मेघालय सीएम कोनरड संगमा, नागालैंड सीएम नेफियू रियो, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र ​डीसीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पंवार, नागालैंड डीसीएम वाई पट्टन, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहृलाद पटेल, शिवराज सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम में शिरकत की।

ये भी पढ़ें- MP CM Mohan Yadav Reached Khatlapur Tample: शपथ ग्रहण समारोह से पहले सीएम मोहन पहुंचे खटलापुर, बजरंगबली का लिया आशीर्वाद

ये भी पढ़ें- Scindia Shivraj Video: जब एयरपोर्ट पर मिले शिवराज और सिंधिया, गले लगाने का वीडियो हुआ वायरल

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें