Mohan Cabinet Meeting: भोपाल। लोकसभा चुनाव और आचार संहिता समाप्त होने के बाद मोहन सरकार एक्टिव मोड में आ गई है। आज लिए गए कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर मोहम सरकार ने मुहर लगा दी है।वहीं, कैबिनेट के फैसलों की मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक माननीय को मिलने वाले वेतन पर इनकम टैक्स राज्य सरकार जमा करती थी, लेकिन अब इस नियम को समाप्त किया जाएगा। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अब विधायक मंत्रियों को खुद इनकम टैक्स भरना पड़ेगा। पार्षदों का ही सिर्फ गजट नोटिफिकेशन होगा। अध्यक्ष का गजट नोटिफिकेशन नहीं होगा।
मोहन कैबिनेट में इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
सीएम ने आपातकाल को लेकर की निंदा
Mohan Cabinet Meeting: कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आपातकाल को लेकर निंदा की। सीएम ने संविधान का राजनीतिक इस्तेमाल करने वालों की निंदा की। वहीं, ओम बिड़ला के अध्यक्ष बनने पर मोहन कैबिनेट ने उन्हें बधाई भी दी। वहीं, बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रीगण अपना इनकम टैक्स वहन करेंगे। शासन पर कोई वित्तीय भार नहीं आएगा। बता दें कि 1972 में नियम बना था, जिसमें मंत्रियों का इनकम टैक्स सरकार भर रही थी। 52 साल बाद मोहन सरकार ने ये फैसला बदला है। मंत्री परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
भोपाल : मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला || LIVE @DrMohanYadav51 | @BJP4MP | #MadhyaPradesh | @CMMadhyaPradesh | #MohanYadav | @vivekpataiya
https://t.co/KhP1rT7vZY— IBC24 News (@IBC24News) June 25, 2024