Dr. Richa Pandey Case Update: मोबाईल चैट ने खोला डॉ. रिचा पांडे की मौत का राज.. पति की गंदी हरकतों का हुआ भंडाफोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार |

Dr. Richa Pandey Case Update: मोबाईल चैट ने खोला डॉ. रिचा पांडे की मौत का राज.. पति की गंदी हरकतों का हुआ भंडाफोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Dr. Richa Pandey Case Update: मोबाईल चैट ने खोला डॉ. रिचा पांडे की मौत का राज.. पति की गंदी हरकतों का हुआ भंडाफोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Edited By :   |  

Reported By: Harpreet Kaur

Modified Date: March 25, 2025 / 10:11 PM IST
,
Published Date: March 25, 2025 10:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • डॉ. रिचा पांडे की मौत का खुलासा
  • पति की बवफाई के चलते डॉ. रिचा ली खुद की जान
  • सेक्स रैकेट में लिप्त था डॉ. रिचा का पति अभिजीत

Bhopal Dr. Richa Pandey Case Update: भोपाल। आखिरकार शादी के बाद पति के किसी और युवती के साथ संबंधों ने एक महिला डाक्टर की जान ले ली। राजधानी भोपाल में चार दिन पहले महिला डॉक्टर के सुसाइड मामलें में यह खुलासा खुद मृतिका के मोबाईल चैट से हुआ है। महज शादी के चार महीने बाद ही महिला डाक्टर ने अपने डाक्टर पति के अफेयर से दुखी होकर जान दे दी। पुलिस ने आरोपी पति पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: पादरी बलजिंदर सिंह के थप्पड़ वाले वीडियो पर बड़ा अपडेट! पीड़ित कर्मचारी का मंच पर बड़ा खुलासा 

कमरे में संदिग्ध हालत में मिली थी डॉ. रिचा पांडे

राजधानी भोपाल के रोहित नगर के स्काई ड्रीम्स कालोनी में रहने वाले डाक्टर दंपति के घर में क्या चल रहा है, किसी ने सपने में भी नहीं सोचा। बाहर से दोनों बेहद खुश नजर आते थे, लेकिन अंदर ही अंदर धधक रही आग ने जान ले ली। दरअसल, लखनऊ की रहने वाली डॉक्टर रिचा पांडे और सतना के रहने वाले डाक्टर अभिजीत पांडे की चार महीने पहले शादी हुई। शादी के बाद दोनों भोपाल में नौकरी कर रहे थे। ऋचा एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर थी। वहीं, अभिजीत स्किन का डॉक्टर था। रिचा चार दिन पहले सुबह अपने कमरे में मृत मिली, उसकी मौत ने सबको हैरान कर दिया।

Read More: Gwalior Nigam News: बेहद नाराज हैं महापौर शोभा सिंह सिकरवार.. खुद को परिषद् की बैठकों से मुक्त रखने की मांग, जानें क्या है खींचतान की वजह

परिजनों ने दामाद पर लगाए गंभीर आरोप

रिचा की मौत से हैरान उसके परिजन लखनऊ से भोपाल पहुंचे, उन्होंने अपने दामाद अभिजीत पर गंभीर आरोप लगाए की वह किसी सेक्स रैकेट में लिप्त था। रिचा को जब इसकी जानकारी मिली तो वह इसका खुलासा करती, लेकिन उससे पहले ही उसे मौत के घाट उतार दिया गया। ऋचा के परिजनों के आरोपों के बीच पुलिस को एक कलू मिला कि ऋचा की मौत से पहले उसने अपने मोबाईल का पासवर्ड अपने भाई को देर रात भेजा था। भाई तब समझ नहीं पाया की आखिर बहन ने अपने फोन का पासवर्ड उसे क्यू भेजा, लेकिन अगले दिन उसके मौत की खबर ने साफ कर दिया।

Read More: Bilaspur-Nagpur Vande Bharat Express: SECR की पहली ISO सर्टिफाइड ट्रेन बनी बिलासपुर- नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें क्यों दिया जाता है ये सर्टिफिकेट 

बैंगलोर में रहने वाले भाई को भेजा पासवर्ड 

रिचा ने बैंगलोर में रहने वाले भाई को पासवर्ड इसलिए भेजा, ताकि मोबाईल में दफन राज सबके सामने आ सकें, और आखिरकार रिचा के मोबाईल ने उसकी मौत का राज खोल ही दिया। रिचा अपने पति के अफेयर से परेशान थी उसने कई बार पति अभिजीत को समझाने की कोशिश की, लेकिन अभिजीत नहीं माना, और तो और उसने रिचा को ही मरने की बात कह डाली। निराश हताश ऋचा ने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला ले लिया, और उसने शादी के महज चार महीने बाद ही खुद को जहर का इंजेक्शन लगाकर मार डाला।

Read More: Auto scrapping policy: वाहन कबाड़ नीति से 30 प्रतिशत घटेंगी ऑटो पार्ट्स की कीमतें, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान 

पति के अफेयर ने तोड़ा रिचा का दिल

रिचा की मौत पीछे कई सवाल छोड़ गई, उसने क्यों यह कदम उठाया। अपने पैरों पर खड़ी ऋचा का भविष्य बेहद सुनहरा था उसने सरकारी मेडिकल कॉलेज से MBBS किया और फिर पीजी भी की। रिचा ने जिंदगी में हर चुनौती को पार किया, लेकिन पति के अफेयर ने उसका दिल ऐसा तोड़ा कि खुद उसने अपनी जिंदगी की डोर को खींचकर खत्म कर डाला। ऋचा और अभिजीत ने भी लव मैरिज की थी। मगर शादी के महज चार महीनों में ही अभिजीत किसी और से जुड़ गया। प्यार में हारी ऋचा काश इस बात को समझती और अपना रास्ता अलग चुन लेती तो आज वो जिंदा होती।