MLA Ajay Vishnoi tweet: भोपाल। मध्य प्रदेश से पाटन से बीजेपी विधायक अजय विश्नोई की एक बार फिर पार्टी के प्रति नाराजगी देखने को मिली है। विश्नोई के ट्वीट ने एक बार फिर बीजेपी में अफरा तफरी का माहौल बना दिया है। विश्नोई ने कहा कि विधायकों को निगम मंडल में एडजस्ट करना कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ नाइंसाफी है। कल BJP कोर ग्रुप की बैठक में विधायकों को एडजस्ट करने का फॉर्मूला निकला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कार्यकर्ताओ की पार्टी भाजपा में अनेको योग्य कार्यकर्ता आरक्षण अथवा किसी अन्य कारण से विधायक नही बन पाते है। विधायको को निगम मंडल में पद देना, ऐसे कार्यकर्ताओ के साथ अन्याय होगा। बता दें कि बीजेपी विधायक अजय विश्नोई की इससे पहले भी पार्टी के प्रति नाराजगी देखने को मिली है।
कार्यकर्ताओ की पार्टी भाजपा में अनेको योग्य कार्यकर्ता आरक्षण अथवा किसी अन्य कारण से विधायक नही बन पाते है। विधायको को निगम मंडल में पद देना, ऐसे कार्यकर्ताओ के साथ अन्याय होगा । @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @BJP4India @HitanandSharma @JPNadda @BJP4MP @AmitShah
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) October 2, 2022