Minister Ramniwas Rawat as MLA. Sent Resignation to Assembly Secretariat

Ramniwas Rawat Resignation: राम निवास रावत ने दिया विधायकी से इस्तीफा, सुबह ही ली थी मंत्री पद की शपथ, दो बार लेनी पड़ी थी शपथ

Ramniwas Rawat Resignation: राम निवास रावत ने दिया विधायकी से इस्तीफा, सुबह ही ली थी मंत्री पद की शपथ, दो बार लेनी पड़ी थी शपथ

Edited By :   |  

Reported By: Naveen Singh

Modified Date:  July 8, 2024 / 07:13 PM IST, Published Date : July 8, 2024/4:36 pm IST

भोपाल: Ramniwas Rawat Resignation  श्योपुर की विजयपुर सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे रामनिवास रावत ने आज मोहन कैबिनेट के मंत्री के तौर पर शपथ ली। उन्हें राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। वहीं, अब खबर आ रही है कि रामनीवास रावत ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विधानसभा सचिवालय को अपना इस्तीफा भेजा है। बता दें कि रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को अलविदा कह दिया था और भाजपा का दामन ​थाम लिया था।

Read More: BJP MP Liquor Party Video Viral : चुनाव जीतने की खुशी में बीजेपी सांसद की शराब पार्टी, मतदाताओं को बांटी गई फ्री शराब, वीडियो हुआ वायरल..

Ramniwas Rawat Resignation  बता दें कि मध्यप्रदेश में आज सीएम मोहन यादव ने दूसरी बार अपने कैबिनेट का विस्तार किया। कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए विधायक रामनिवास रावत को मंत्री बनाया गया है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने राजभवन में एक संक्षिप्त समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मंत्री पद की शपथ के दौरान रामनिवास रावत से बड़ी गलती हो गई, जिसके कारण दोबारा शपथ ग्रहण का कार्यक्रम कराना पड़ा।

Read More: Today News Live Update 08 July 2024 : रामनिवास रावत ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, विधानसभा सचिवालय को भेजा इस्तीफा

दरअसल रामनिवास रावत को कैबिनेट मंत्री की शपथ लेनी थी। लेकिन, उन्होंने राज्य मंत्री की शपथ ले ली। पहले उनके मुंह से शपथ लेते समय राज्य मंत्री निकल गया। जिसके बाद दोबारा शपथ दिलवाई गई। दूसरी बार शपथ में ‘मध्यप्रदेश राज्य के मंत्री’ बुलवाकर शपथ दिलवाई गयी। अब मोहन कैबिनेट में कुल 31 मंत्री हो गए हैं, 3 मंत्री पद अभी भी खाली हैं।

Read More: Triple Murder In Ghazipur : इस हालत में मिले एक ही परिवार के तीन लोग, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान, इलाके में फैली सनसनी

वहीं दूसरी ओर रामनिवास रावत के शपथ लेने के बाद कांग्रेस नेताओं ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया था। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने रामनिवास पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस विधायक रहते हुए मंत्री पद की शपथ कैसे ले सकते हैं? उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से मांग करते हुए कहा था कि दल बदल के तहत राम निवास रावत पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Read More: Principal Teacher Viral Video: मैडम के साथ स्टाफ रूम में रंगलियां मना रहे थे प्रिंसिपल साहब, किसी ने रिकॉर्ड करके वीडियो कर दिया वायरल

कटारे का कहना था कि मुझे शक है कि बैक डेट पर इस्तीफा मंजूर न हो जाये, उन्हें मंत्री पद की शपथ के पहले देना चाहिए इस्तीफा था। उन्होंने आगे कहा कि हमने अध्यक्ष को रावत के सस्पेशन का आवेदन दिया था। अब तो साफ हो गया था कि वो बीजेपी में है, और अब मंत्री भी। ऐसे में अध्यक्ष को दल बदल के तहत करनी कार्रवाई चाहिए। राम निवास रावत की सदस्यता शून्य होनी चाहिए।

Read More: Patwari Strike: अपनी इन मांगों को लेकर जिलेभर के 250 पटवारियों ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल, मांग पूरी नहीं होने पर दी ये चेतावनी

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो