Minister in Modi Cabinet From Madhya Pradesh: Shivraj Scindia Virendra Khatik savitri Thakur

Minister in Modi Cabinet From Madhya Pradesh: शिवराज, सिंधिया ही नहीं MP के इन तीन सांसदों को भी आया कॉल! बनेंगे मोदी कैबिनेट के मंत्री, जानिए किन्हें मिला मौका

Minister in Modi Cabinet From Madhya Pradesh: शिवराज, सिंधिया ही नहीं MP के इन तीन सांसदों को भी आया कॉल! बनेंगे मोदी कैबिनेट के मंत्री

Edited By :   Modified Date:  June 9, 2024 / 02:50 PM IST, Published Date : June 9, 2024/2:50 pm IST

भोपाल: Minister in Modi Cabinet From Madhya Pradesh नरेंद्र मोदी आज शाम 7.15 बजे तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कई सांसद भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि आज सुबह से ही मोदी कैबिनेट में शामिल किए जाने वाले सांंसदों को कॉल कर दिया गया था। वहीं, दोपहर में पीएम मोदी ने कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों के साथ एक बैठक की और कुछ अहम निर्देश दिए। नरेंद्र मोदी ने कहा कि पांच साल का रोडमैप तैयार है। इस दौरान उन्होंने 100 दिन के रोडमैप पर चर्चा की और उसे लागू करने के निर्देश दिए।

Read More: UP News : रेस्टोरेंट के सीवर टैंक में सफाई के लिए उतरे 3 मजदूरों की मौत, अधिकारियों ने दिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश

Minister in Modi Cabinet From Madhya Pradesh बता मंत्रिमंडल के सदस्यों की करें तो बैठक के बाद तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है कि किन-किन नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिली है। वहीं, सूत्रों के हवाले मिली जानकारी की मानें तो मध्यप्रदेश को एक बार फिर 5 मंत्री मिलने जा रहे हैं, जिसमें पूर्व सीएम शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटीक डीडी उइके और सावित्री ठाकुर का नाम शामिल है।

Read More: Girl Murder Live Video : युवक ने युवती को दिन दहाड़े उतारा मौत के घाट, इस बात के लिए इनकार करने पर तलवार से किया हमला

बता दें कि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार मध्यप्रदेश के मंत्रियों का कोटा कम हो सकता है। लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि प्रदेश के पांच सांसदों को कैबिनेट में शामिल किया जा रहा है। हालांकि इससे पहले ये भी कहा जा रहा था कि महेंद्र सिंह सोलंकी, फग्गन सिंह कुलस्ते, गजेंद्र पटेल या हिमाद्रि सिंह को कैबिनेट में जगह मिल सकती है।

Read More: शुक्र गोचर खत्म होगी इन राशि वालों पारिवारिक कलह, मां लक्ष्मी की कृपा से घर चलकर आएगी सुख समृद्धि, वापस मिलेगा उधार दिया पैसा

मध्यप्रदेश से ये सांसद होंगे मोदी कैबिनेट के मंत्री

1. शिवराज सिंह, विदिशा
2. ज्योतिरादित्य, गुना
3. सावित्री ठाकुर, धार
4. डीडी उइके, बैतूल
5. वीरेंद्र खटीक, टीकमगढ़

Read More: CG Cabinet Minister: साय कैबिनेट में जल्द होगी नए मंत्री की एंट्री, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल देंगे इस्तीफा, दावेदारों के नाम पर शुरू हुई चर्चा

अब तक इन सांसदों को आया कॉल

1  राजनाथ सिंह बीजेपी
2 नितिन गडकरी बीजेपी
3 पीयूष गोयल बीजेपी
4 ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी
5 रक्षा खडसे बीजेपी
6 जितेंद्र सिंह बीजेपी
7 सर्बानंद सोनोवाल बीजेपी
8 धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी
9 शिवराज सिंह चौहान बीजेपी
10 एस जयशंकर बीजेपी
11 जी किशन रेड्डी बीजेपी
12 किरण रिजिजू बीजेपी
13 बंडी संजय कुमार बीजेपी
14 गिरिराज सिंह बीजेपी
15 हरदीप सिंह पुरी बीजेपी
16 अर्जुनराम मेघवाल बीजेपी
17 हर्ष मल्होत्रा बीजेपी
18 जितिन प्रसाद बीजेपी
19 नित्यानंद राय बीजेपी
20 शोभा करंदलाजे बीजेपी
21 अजय टम्टा बीजेपी
22 ललन सिंह जेडीयू
23 जीतनराम मांझी HAM
24 कुमारस्वामी जेडीएस
25 रामनाथ ठाकुर जेडीयू
26 चिराग पासवान LJP (R)
27 अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस)
28 जयंत चौधरी आरएलडी
29 प्रताप राव जाधव शिवसेना (शिंदे)
30 मोहन नायडू टीडीपी
31 पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी टीडीपी
32 राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी
33 मनोहर लाल खट्टर बीजेपी
34 शांतुनु ठाकुर बीजेपी
35 अश्विनी वैष्णव बीजेपी
36 मनसुख मांडविया बीजेपी
37 कृष्णपाल गुर्जर बीजेपी
38 अन्नपूर्णा देवी बीजेपी
39 रवनीत सिंह बिट्टू बीजेपी
40 भागीरथ चौधरी बीजेपी
41 रामदास अठावले आरपीआई
42 श्रीपद यशो नाइक बीजेपी
43 प्रल्हाद जोशी बीजेपी
44 राम मोहन नायडू किंजरापु टीडीपी
45 चंद्रशेखर पेम्मासानी टीडीपी
46 मुरलीधर मोहोल बीजेपी
47 गजेंद्र सिंह शेखावत बीजेपी
48 सी आर पाटिल बीजेपी
49 चंद्र प्रकाश बीजेपी
50 पंकज चौधरी बीजेपी
51 सुरेश गोपी बीजेपी

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो