भोपाल: Minister Bhupendra Singh Property बीजेपी कांग्रेस में राजनीतिक बयानबाजी तो जारी थी, अब निजी हमले भी शुरू हो गए हैं। भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस ने बीजेपी के मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए। फिर क्या था..इन आरोपों का मंत्रीजी ने भी जवाब दिया है।
Minister Bhupendra Singh Property चुनावी साल में बीजेपी कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हैं। इस बार कांग्रेस ने बीजेपी के कद्दावर नेता और मंत्री भूपेंद्र सिंह को निशाने पर लिया है। कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं और कहा कि मंत्री भूपेंद्र सिंह की 2008 के विधानसभा चुनाव से लेकर 2018 विधानसभा चुनाव तक संपत्ति लगभग 46 गुना बढ़ी है।
2008 में दो तोला सोना और 6 लाख की अचल संपत्ति थी, जो 2013 और 2018 में बढ़कर करोड़ों में पहुंच गई। कांग्रेस यहीं नहीं रुकी कांग्रेस ने ईओडब्ल्यू, लोकायुक्त और निर्वाचन आयोग से शिकायत की बात कही है।
वहीं भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस को आरोपों का जवाब देते हुए आरोपों को गलत बताया है और केस करने की बात कही है। किसी मंत्री पर राजनीतिक हमला नया नहीं है। आगामी चुनाव को देखते हुए और भी आरोपों की झड़ी लग सकती है।