Mohan Cabinet Meeting: भोपाल। शीत सत्र शुरू होने से पहले मोहन कैबिनेट की बैठक आज शाम 6.30 से 7.30 मंत्रालय में आयोजित होने जा रही है। कहा जा रहा है कि, शीत सत्र में पेश होने वाले सप्लीमेंट्री बजट के प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
Mohan Cabinet Meeting: दरअसल, 16 दिसंबर से विधानसभा का शीत सत्र शुरू होने जा रहा है। इस मायने में यह कैबिनेट बैठक काफी अहम मानी जा रही है। कैबिनेट की बैठक में राज्य शासन की ओर से उन विधेयकों को भी मंजूरी के लिए रखा जाएगा, जिन्हें शीत सत्र में पेश करने की तैयारी है।
सीएम मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
बता दें कि सीएम मोहन यादव आज दोपहर 1:00 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से इंदौर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 3:05 पर इंदौर से मंदसौर पहुंचेंगे। यहां सीएम स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर दोपहर 3:05 पर मंदसौर से निपानिया बैजनाथ आगर पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5:50 पर सीएम भोपाल पहुंचेंगे। फिर शाम 6:05 पर मंत्रालय पहुंचेंगे, जिसके बाद शाम 6:30 बजे कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे।