Gutkhabandi ko lekar latter: भोपाल। शराब बंदी की मांग के बाद अब गुटखा बंदी की मांग उठने लगी है। अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सतना जिले की मैहर विधानसभा से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। इस बार उन्होनें मुख्यमंत्री का ध्यान प्रदेश में बिकने वाले गुटखा और पान मसाला की ओर दिलाया है। गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में शिवराज सरकार ने सराब अहात बंद कराने को लेकर बड़ा फैसला लिया था। जिसके बाद अब गुटखे पर भी बेन लगाने की मांग उठने लगी है।
Gutkhabandi ko lekar latter: अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि ‘मध्यप्रदेश में खुलेआम बिकने वाले पान मसाले व गुटखो में व्यापक पैमाने पर अमानक सामग्री मिलाई जा रही है जो पूरी तरह से स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। इसके चलते कैंसर जैसी कष्टप्रद बीमारियां भी लोगों को हो रही है। बाजार में बिकने वाली राजश्री, गुरू, शिमला, तानसेन, विमल, रजनीगंधा जैसे कई पान मसाले स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिप्रद हैं और इनमें व्यापक पैमाने पर अमानक पत्र मिलाए जाते हैं। पान मसाला में टोटल एश, एश इन्सॉल्यूबल इनडाइल्यूट, हाइड्रोक्लोरिक एसिड और मैग्निशियम काबरेनेट जैसे खतरनाक तत्व पाए गए है। कहीं ज्यादा मात्रा में निकोटिन पाया गया है, जबकि यह जीरो प्रतिशत होना चाहिए।’ ‘अत: निवेदन है कि इन अमानक पान मसाला व गुटखा जैसी राजश्री,गुरू,शिमला, विमल, तानसेन व रजनीगंधा इत्यादि के कई स्थानों से सैंपल लिए जा कर उनकी प्रयोगशाला में जांच की जाए और यदि इनमें यह अमानक तत्व पाए जाते हैं तो निर्माताओं व विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।’
ये भी पढ़ें- इस संकट की ओर बढ़ रही दुनिया, रिपोर्ट ने किया चौंकाने वाला दावा, बहुत जल्द सबकुछ हो जाएगा तबाह!
ये भी पढ़ें- ट्रेन में सफर करना हुआ सस्ता, जारी हुआ नया सर्कुलर, अब इतना चुकाना होगा पैसा