Mahua Daru Available in Bar: अब बार में भी मिलेगी महुआ दारू, घर में भी रख सकेंगे 4 बोतल, सरकार ने नई आबकारी नीति में किया प्रावधान

Mahua Daru Available in Bar: अब बार में भी मिलेगी महुआ दारू, घर में भी रख सकेंगे 4 बोतल, सरकार ने नई आबकारी नीति में किया प्रावधान

भोपाल: Mahua Daru Available in Bar मदिरा प्रेमियों को मध्यप्रदेश सरकार की मोहन यादव सरकार जल्द ही बड़ी खुशखबरी देने वाली है। सरकार के इस फैसले को सुनते ही शराब प्रेमी खुशी से झूमने लगेंगे। जी हां अब होटल बार में भी हेरिटेज मदिरा का लाभ ले सकेंगे। बताया जा रहा है कि सरकार ने अपनी नई आबकारी नीति में ये प्रावधान करने जा रही है। इतना ही नहीं अब घरों में भी लोग हेरिटेज मदिरा राख सकेंगे। तो है न शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी?

Read More: Bhujariya Festival Video: राजधानी की सड़कों पर एक साथ नजर आईं ऐश्वर्या, कैटरीना और करीना, भु​जरिया पर्व पर किन्नरों का अवतार देखकर फटी रह गई लोगों की आंखें

Mahua Daru Available in Bar मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार जल्द ही पूरे प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू करने वाली है। बताया जा रहा है कि नई आबकारी नीति में शराब प्रेमियों को ध्यान में रखते हुए कई बड़े प्रावधान किए गए हैं। नई आबकारी नीति के तहत अब होटल बार में हेरिटेज मदिरा रखना अनिवार्य होगा। साथ ही बार के मेन्यू में भी हेरिटेज मदिरा का उल्लेख करना अनिवार्य होगा।

Read More: Raipur Stuntbaazi Viral Video : स्टंटबाजों के हौसले बुलंद, पुलिसवाले के सामने से गाड़ी लहराते हुए निकला युवक, देखता रह गया पुलिसकर्मी

वहीं, नई आबकारी नीति के तहत लोग अपने घरों में भी हेरिटेज मदिरा रख सकेंगे। सरकार ने अब घर में रखने के लिए 4 बोतल तक की छूट दी है। बता दें कि इससे पहले घरों में महुआ दारू रखना प्रतिबंधित था।

Read More: Kolkata Murder Case: कोलकाता मर्डर केस के बाद एक और महिला की हत्या, झाड़ियों के पीछे खून से लथपथ मिला शव, शरीर पर दिखे कई निशान

बता दें कि जनजातीय समुदाय द्वारा बनाई जाने वाली महुआ के फूल से मदिरा की अपनी अलग पहचान है। इसकी उपलब्धता सीमित है। अभी उत्पादन सीमित हो रहा है पर नई इकाइयां आगे आ रही हैं। अभी डिंडोरी और आलीराजपुर में दो स्वयं सहायता समूहों को उत्पादन के लिए छूट दी गई है। हेरिटेज मदिरा पर सरकार कोई शुल्क नहीं लेती है।

Read More: Air India Flight Bomb Threat: एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, यात्रियों में मचा हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

होता है हेरिटेज मदिरा?

अगर कोई आपसे पूछे कि भारत की हेरिटेज लीकर कौन सी है, तो आप संभवत: काजू फेनी या ताड़ी का नाम लेंगे। लेकिन आपका अनुमान गलत है। वो नाम महुआ (Mahua) है, जिसे मध्य भारत में देसी शराब का एक लोकप्रिय ब्रांड माना जाता है। महुआ फूलों से बनी डिस्टिल्ड ड्रिंक है, जो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड सहित वनांचल के आदिवासियों द्वारा सदियों से बनाई जाती है।

Read More: राजधानी में 13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म, पहले सोशल मीडिया पर की दोस्ती, फिर दरिंदे ने बना लिया हवस का शिकार

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो