Madhya Pradesh Minister List 2023: मध्यप्रदेश की नई सरकार के मंत्रिमंडल में सिंधिया समर्थकों का रहेगा दबदबा? देखिए संभावित मंत्रियों की सूची | MP Cabinet Minister List 2023 PDF

Madhya Pradesh Minister List 2023: मध्यप्रदेश की नई सरकार के मंत्रिमंडल में सिंधिया समर्थकों का रहेगा दबदबा? देखिए संभावित मंत्रियों की सूची

Madhya Pradesh Minister List 2023 Hindi: मध्यप्रदेश की नई सरकार के मंत्रिमंडल में सिंधिया समर्थकों का होगा दबदबा? देखिए संभावित मंत्रियों की सूची

Edited By :  
Modified Date: December 11, 2023 / 04:23 PM IST
,
Published Date: December 11, 2023 4:23 pm IST

भोपाल: Madhya Pradesh Minister List 2023 Hindiमध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए जुट गई है। नए सीएम की रेस में कई कद्दावर नेताओं का नाम सामने आ रहा है। हालांकि कुछ ही देर में विधायक दल की बैठक होगी, जिसके बाद सीएम के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। लेकिन इससे पहले लोग ये जानने की कवायद में लगे हैं कि मध्यप्रदेश का डिप्टी सीएम कौन होगा? इतना ही नहीं लोग ये भी जानना चाह रहे हैं कि मध्यप्रदेश की नई सरकार में कौन-कौन विधायक होंगे जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।

Read More: CG Board Exam Date: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर, जल्द ही जारी होंगी परीक्षा की तारीखें

Madhya Pradesh Minister List 2023 Hindi डिप्टी सीएम पद की बात करें तो इस रेस में कई दिग्गजों का नाम सामने आया है, जो पार्टी ही नहीं अपने प्रदेश की सियासत में भी बड़ा नाम है। इन नामों में कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, प्रहलाद पटेल, रीति पाठक, नरेंद्र सिंह तोमर का नाम शामिल हो सकता है। कहा ये भी जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा एक आदिवासी डिप्टी सीएम बना सकती है। डिप्टी सीएम के तौर पर महिला विधायक या आदिवासी चेहरा चुना जा सकता है।

Read More: Who is the next CM of MP? : वीडी शर्मा बनेंगे प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री? तो किसे मिलेगी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी..

वहीं, सभावित मंत्रिमंडल की अगर सूची देखें तो इसमें नरेंद्र तोमर,कैलाश विजयवर्गीय,प्रहलाद पटेल,वी डी शर्मा को शामिल नहीं किया गया है। तो चलिए देखते हैं कौन-कौन से विधायक हैं जो मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं।

Read More: MP New CM: “ग्वालियर वालों की एक ही मांग, सिंधिया या विजयवर्गीय” हाथों में पोस्टर लेकर कार्यालय पहुंचे समर्थक

संभावित मंत्रियों की सूची

  • 1.एंदलसिंह कंसाना – सुमावली – मुरैना से एकमात्र प्रबल दावेदार – सिंधिया के साथ बीजेपी में आए,चुनाव हारे – 2023 में जीते
  • 2.प्रद्युम्न सिंह तोमर – ग्वालियर – सिंधिया के कट्टर समर्थक,पिछली बार भी मंत्री थे – सामान्य वर्ग
  • 3.पन्नालाल शाक्य – गुना – पहले भी विधायक रह चुके हैं – एससी होने का फायदा मिल सकता है
  • 4.भूपेंद्र सिंह – खुरई – मौजूदा सरकार में शहरी विकास मंत्री थे इससे पहले गृहमंत्री और परिवहन मंत्री रह चुके थे – ओबीसी
  • 5.गोविंद राजपूत – सुरखी – सिंधिया के कट्टर समर्थक, मौजूदा सरकार में परिवहन मत्री थे – सामान्य वर्ग
  • 6.हरीशकंर खटीक – जतारा – पहले भी मंत्री रह चुके है – एससी
  • 7.ललिता यादव – छतरपुर – पहले भी मंत्री रह चुकी है , महिला कोटा – ओबीसी
  • 8.धर्मेंद्र लोधी – जबेरा – जातिगत समीकरण साधने में मददगार हो सकते है
  • 9.ब्रजेंद्र प्रताप सिंह – पन्ना – शिवराज सरकार में खनिज मंत्री थे,वी डी शर्मा की पसंद
  • 10.दिव्यराज सिंह – सिरमौर – युवा चेहरा, दूसरी बार विधायक बने
  • 11.राजेंद्र शुक्ला – रीवा – पहले भी मंत्री रह चुके हैं – विंध्य में ब्राह्मणों का सबसे बड़ा चेहरा
  • 12.रीति पाठक – सीधी – आलाकमान की पसंद , दो बार सांसद , महिला कोटा
  • 13.मनीषा सिंह- जय सिंह नगर – आदिवासी वोट बैंक – महिला कोटा
  • 14.बिसाहूलाल सिंह – अनूपपुर – आदिवासी चेहरा , कमलनाथ सरकार में मंत्री थे,सिंधिया के साथ बीजेपी में आए, चुनाव हारे, अब विधायक
    मौजूदा सरकार में मंत्री थे
  • 15.संजय पाठक – विजयराघवगढ़ – लगातार विधायक,पहले भी मंत्री रहे,युवा चेहरा,आपरेशन लोटस का अहम किरदार
  • 16.अजय विश्नोई – अनुभवी,पहले भी मंत्री रहे,महाकौशल की उपेक्षा का मुद्दा उठाते रहे
  • 17.राकेश सिंह – जबलपुर पश्चिम – चार बार से सांसद, साफ छवि, पूर्वे प्रदेश अध्यक्ष अनुभव का लाभ लेने के लिए मौका दिया जा सकता है
  • 18.संपतिया उइके – मंडला – महिला कोटा, आदिवासी वोट बैंक , अनुभवी
  • 19.योगेश पंडाग्रे – आमला – दो बार के विधायक
  • 20.प्रभुराम चौधरी – सांची – सिंधिया के कट्टेर समर्थक,मौजूदा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे
  • 21.नारायण सिंह पंवार – ब्यावरा – दूसरी बार के विधायक
  • 22.अरुण भीमावद – शाजापुर – दूसरी बार के विधायक,8 बार के विधायक हुकुम सिंह कराड़ा को शिकस्त दी
  • 23.राजेश सोनकर – सोनकच्छ – दो बार के विधायक , युवा चेहरा , कांग्रेस के दिग्गज सज्जन वर्मा को शिकस्त दी
  • 24.आशीष शर्मा – खातेगांव – तीन बार के विधायक, युवा चेहरा , कांग्रेस के दिग्गज दीपक जोशी को मात दी
  • 25.विजय शाह – हरसूद – लगातार विधायक,आदिवासी चेहरा,शिवराज सरकार में मंत्री थे , अनुभवी
  • 26.अर्चना चिटनीस – बुरहानपुर – महिला कोटा,पहले भी मंत्री रह चुकी है,आरएसएस की पसंद
  • 27.निर्मला भूरिया – पेटलावद – आदिवासी चेहरा, पहले भी विधायक रही,महिला कोटा
  • 28.रमेश मेंदोला – इंदौर (क्रमांक 2) – लगातार विधायक,सबसे ज्यादा वोटो से जीते,कैलाश विजयवर्गीय के कट्टर समर्थक
  • 29.उषा ठाकुर – महू – शिवराज मंत्रिमंडल में धर्मस्व मंत्री थी,हिंदुत्व का चेहरा,लगातार विधायक,संघ की पसंद
  • 30.तुलसी सिलावट – सांवेर – शिवराज सरकार में मंत्री थे, सिंधिया के कट्टर समर्थक, लंबे समय से विधायक
  • 31.मोहन यादव – उज्जैन दक्षिण – शिवराज सरकार में मंत्री थे,दंबग नेता की छवि
  • 32.चेतन कश्यप – रतलाम नगर – लगातार विधायक बन रहे है, संगठन की पसंद
  • 33.जगदीश देवड़ा – मल्हारगढ़ – शिवराज सरकार में वित्तमंत्री थे
  • 34.हरदीप डंग – सुवासरा – शिवराज सरकार में मंत्री थे , सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers