Madhya Pradesh BJP manifesto: भोपाल। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होने हैं। इसी बीच आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मिंटो हॉल में भाजपा का संकल पत्र जारी कर दिया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी का संकल्प पत्र तैयार किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष जयंत मलैया , प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, चुनाव प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर भी मौजूद रहे।
बता दें कि बीजेपी अपने इस ‘संकल्प-पत्र’के जरिए कांग्रेस के घोषणापत्र का जवाब दिया है। इसमें महिला, युवा, बुजुर्ग ,किसान आदिवासियों पर खास फोकस किया गया है। इसमें रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद-बीज जैसे तमाम मुद्दे भी शामिल किए गए हैं। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में मिड-डे-मिल के साथ अब पौष्टिक नाश्ता भी उपलब्ध कराए जाने का वादा किया है।
MP Manifesto Design 11-11-2023 Final WebF by Sanjay Bhushan on Scribd