भोपाल । निजी स्कूलों में आरटीई के तहत गरीब व जरूरतमंद बच्चों का 25 प्रतिशत एडमिशन के लिए ऑनलाइन लॉटरी 29 मार्च को खुलने जा रही है। इसके तहत मिलने वाला निजी स्कूल का मैसेज सीधे छात्रों के परिजनों के पास आएगा। इस मैसेज के बाद ही पालक अपने बच्चों की एडमिशन प्रक्रिया शुरु कर सकेंगे।
हर साल इस योजना के तहत लाखों बच्चों का प्राइवेट स्कूल में एडमिशन होता है, जिसके तहत बच्चों को स्कूलों का एलाटमेंट ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से किया जाता है, बुधवार को इस बार लॉटरी सिस्टम के माध्यम से बच्चों को स्कूल आवंटित किए जाएंगे। आज से लॉटरी खोली जानी थी लेकिन कुछ वजहों से इसमें बदलाव किया गया और कल से लॉटरी खुल जाएगी। जिसके तहत 31 मार्च से 10 अप्रैल तक बच्चों के एडमिशन होंगे।
यह भी पढ़े : छग राज्य ओपन स्कूल की परीक्षाएं आज से, प्रदेश में बनाए गए 273 परीक्षा केंद्र…