भोपाल। Lokayukta Raid in Bhopal : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त ने आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर में लोकायुक्त द्वारा छापा मारा गया है। इस कार्रवाई में लाखों की नगदी और सोने.चांदी के गहने मिले हैं। छापे की कार्रवाई अभी भी जारी है। वहीं, एक बड़ा खुलासा हुआ है। सौरभ शर्मा की एक कार भी पकड़ी गई है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि, सौरभ शर्मा की ये कार एक सुनसान जंगल में लावारिस हालत में खड़ी थी। इस कार को जैसे ही लोकायुक्त की टीम ने देखा तो सभी के होश उड़ गए। ये कार सौरभ के दोस्त और बिजनेस पार्टनर की थी। इस कार से 40 किलो सोना और 10 करोड़ का कैश मिला है। आयकर विभाग ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। आयकर विभाग की ये कार्रवाई मेंडोरा में चल रही है।
पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर से नोट गिनने की 07 मशीने मिली है। साथ ही 04 SUV गाड़ियां, एक गाड़ी की डिग्गी से 82 लाख रुपए और घर की अलमारियों में कैश ही कैश भरा मिला। इसके अलावा 60 किलो चांदी, 50 लाख के हीरे जेवरात भी बरामद किए गए हैं। बता दें कि, शहर के सबसे पॉश इलाके E-7 अरेरा कालोनी में पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा का करोड़ों का बंगला बन रहा है। वहीं, शाहपुरा में 20 हजार वर्गफीट पर स्कूल भी बन रहा है।
बता दें कि, लोकायुक्त का छापा सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित बंगले और उसके दफ्तर पर एक साथ मारा गया है। इस कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त की टीम को सौरभ घर पर नहीं मिले। लोकायुक्त को शिकायत मिली थी कि सौरभ शर्मा ने आरटीओ कांस्टेबल रहते हुए आय से अधिक कमाई की और कई सम्पत्तियां बनाईं, जिनकी कीमत आज करोड़ों में है।
पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर लोकायुक्त का छापा #Bhopal #MadhyaPradesh #MPNews https://t.co/vZu1Uf5Mcs
— IBC24 News (@IBC24News) December 20, 2024