Lakhpati Didi Yojana Kya Hai: More than 1200 didi Become Lakhpati in 3 Years

Lakhpati Didi Yojana Kya Hai: तीन साल में 1200 से अधिक महिलाएं बन गईं लखपति, दिमाग लगाकर उठाया इस सरकारी योजना का लाभ

Lakhpati Didi Yojana Kya Hai: तीन साल में 1200 से अधिक महिलाएं बन गईं लखपति, दिमाग लगाकर उठाया इस सरकारी योजना का लाभ

Edited By :   Modified Date:  August 29, 2024 / 10:36 AM IST, Published Date : August 29, 2024/10:33 am IST

भोपाल: Lakhpati Didi Yojana Kya Hai जो कभी सोचा भी न हो, जीवन में कभी-कभी ऐसे अवसर भी आ जाते हैं। लखपति दीदी संगीता के साथ भी यही हुआ। संगीता को 25 अगस्त को जलगांव (महाराष्ट्र) में हुए लखपति दीदी सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रू-ब-रू संवाद करने का अवसर मिला। यह उनके जीवन का वह अविस्मरणीय पल था, जिसे वह कभी नहीं भूलेंगी।

Read More: Private Employee Pension Amount : प्राइवेट नौकरी वालों के लिए खुशखबरी, बढ़ेगी वेतन सीमा, रिटायमेंट पर मिल सकती है 10,050 रुपये तक की पेंशन! 

Lakhpati Didi Yojana Kya Hai प्रधानमंत्री मोदी से हुई प्रत्यक्ष चर्चा से सीहोर जिले के इछावर ब्लाक के बिछोली गांव की रहने वाली लखपति दीदी संगीता बेहद उत्साहित हैं। वे बताती है कि प्रधानमंत्री ने हमारे काम के बारे में जाना, समझा और शाबाशी दी। प्रधानमंत्री को संगीता ने बताया कि भारत सरकार ने वर्ष 2021 में 10 हजार किसान उत्पादक संघ (एफपीओ) तैयार करने की योजना शुरू की थी।

Read More: Vehicle Scrapping Policy 2024: पुरानी कार का ही VIP नंबर लगा सकेंगे नई गाड़ी में, नहीं करवाना होगा नया रजिस्ट्रेशन, आ गया नया नियम

इसी योजना में हमने 2021 में ही आत्मनिर्भर महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का गठन किया। पहले ही साल में हमारी कंपनी से एक हजार से अधिक किसान महिलाएं जुड़ गईं। सबकी मेहनत रंग लाई। कंपनी ने पहले ही साल 2 करोड़ 48 लाख रुपए का बिजनेस कर लिया। हमारी कंपनी से अब तक दो हजार से अधिक किसान दीदियां जुड़ चुकी हैं। इनमें से 1200 से अधिक दीदियां लखपति दीदी बन चुकी हैं। प्रधानमंत्री ने संगीता और उनकी फार्मर कंपनी की सराहना कर शाबाशी दी।

Read More: Encounter in Jammu-Kashmir : आतंकी को फिर मिला तगड़ा जवाब, तीन जगह पर एनकाउंटर, तीन दहशतगर्द ढेर

अपनी फार्मर कंपनी की सफलता से संगीता और अन्य सभी किसान दीदियां बेहद खुश हैं। उनकी कंपनी फसल बीज संग्रहण और आऊटपुट बिजनेस के रूप में गेहूं, सोयाबीन, मक्का व अन्य अनाजों की खरीदी पर काम कर रही है। कंपनी अब तक 5 करोड़ 43 लाख रुपए का बिजनेस (एन्युअल टर्नओवर वेल्यू) कर चुकी है। उनके किसान समूह की प्रगतिशीलता से ही कंपनी प्रतिनिधि के रूप में संगीता को लखपति दीदी सम्मेलन में जलगांव बुलाया गया था। एक साधारण गृहणी से फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का बिजनेस संभालने वाली संगीता अब पूरी तरह बिजनेस वुमन बन चुकी हैं। वे उन्हें प्रधानमंत्री से संवाद का अवसर देने के लिये महिला एवं किसान हितैषी मध्यप्रदेश सरकार और आजीविका मिशन का हृदय से आभार जताती हैं।

Read More: Pendra News: एक साथ 9 शिक्षकों पर गिरी गाज, शाला निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर ने दिए वेतन कटौती के निर्देश, जानें क्या है वजह

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो