पूर्व सीएम ने उठाया कर्मचारियों का मुद्दा, कहा- ‘प्रदेश सरकार ने कर्मचारी विरोधी हदों को किया पार’

Kamalnath tweet कमलनाथ ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आउट सोर्सिंग पर उठाए सवाल, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर मामले पर उठाए सवाल

  •  
  • Publish Date - April 8, 2023 / 11:12 AM IST,
    Updated On - April 8, 2023 / 11:12 AM IST

Kamalnath tweet: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होना है। ऐसे में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीट ट्वीटर वार जारी है। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर कमलनाथ ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आउट सोर्सिंग पर सवाल उठाए है। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने कर्मचारी विरोध की सारी हदें पार कर दी हैं।

Kamalnath tweet: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रशासनिक व्यवस्था की सबसे पहली सीढ़ी हैं। योग्य नौजवानों को भी सम्मानजनक वेतन पर काम करने का मौका मिलता है। जिन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हो पाता। चतुर्थ श्रेणी के सारे काम आउटसोर्स कर दिए जाएंगे। नियमित रोजगार का बड़ा क्षेत्र हमेशा के लिए समाप्त कर दिया जाएगा। आउटसोर्सिंग में भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को भर सकती है। याग्य नौजवानों के साथ बेईमानी कर सकती है। शिवराज जी आपको मनमानी करने का कोई अधिकार नहीं है।

ये भी पढ़ें- “क्या अब बीजेपी नेताओं के हिसाब से महिलाएं पहनेंगी कपड़े?” कांग्रेस महिला नेत्री ने कसा तंज

ये भी पढ़ें- MP PSC 2019 को लेकर बड़ी खबर, कुछ ही देर में जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड, इस दिन होगा एग्जाम

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें