Vishwas sarang on kamalnath

“कांग्रेस ने माचिस को दी आग बुझाने की जिम्मेदारी”, बीजेपी के मंत्री ने साधा निशाना, जानें पूरा मामला

Vishwas sarang on kamalnath कमलनाथ को राजस्थान द्वारा भेजे जाने पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दिया बयान

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2023 / 02:06 PM IST
,
Published Date: April 15, 2023 2:06 pm IST

Vishwas sarang on kamalnath: भोपाल। कमलनाथ को राजस्थान में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच कांग्रेस द्वारा भेजे जाने पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का बड़ा बयान सामने आया है। सारंग ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने आग बुझाने की जिम्मेदारी माचिस को दी है। जो अपना बना बनाया आशियाना नहीं बचा सके, उन कमलनाथ को सोनिया और राहुल गांधी ने दूसरे का आशियाना बचाने की जिम्मेदारी दी है।

Vishwas sarang on kamalnath: आगे उन्होंने कहा कि कमलनाथ महाराष्ट्र भी गये थे वहां क्या हश्र हुआ वह सब जानते है। कमलनाथ खुद की सरकार बचा नहीं पाए राजस्थान में पायलेट को मनायेंगे या गहलोत को बचायेंगे यह समय आने पर पता लगेगा। गौरतलब है कि इस समय राजस्थान में सियासी घमासन मचा हुआ है इसी बीच दोनों मंत्रियों के बीच समन्वय की जिम्मेदारी कमलनाथ को सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें- जनधन खाता धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, केंद्र सरकार देने जा रही 10000 रुपए! जानें कैसे मिलेगा पैसा

ये भी पढ़ें- शॉपिंग सेंटर में लगी भीषण आग, हजारों दुकानें जलकर हुईं खाक

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers