Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को शुरु हुए 14 दिन पूरे हो चुके हैं। नवंबर के आखिरी हफ्ते या फिर दिसंबर के शुरुआती दिनों में राहुल गांधी मध्यप्रदेश आएंगे। लेकिन राहुल गांधी के आने के पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने तगड़ी तैयारी की है। तैयारी का मक्सद अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव भी है। दरअसल कांग्रेस ने तय कि या है कि पार्टी मध्यप्रदेश के हर अंचल से छोटी बड़ी यात्राएं निकालेगी। खासकर प्रदेश के 16 रुटों पर कांग्रेस के दिग्गज पदयात्राएं करते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में आकर मिलेंगे।
इसके लिए कांग्रेस के दिग्गजों का चयन हो रहा है। फिलहाल अरुण यादव,कमलेश्वर पटेल,प्रियव्रत सिंह,जयवर्ध सिंह,सचिन यादव,ओमकार सिंह मरकाम,पीसी शर्मा सरीखे कांग्रेस नेताओं ने पदयात्रा के लिए अपनी सहमति दे दी है। फिलहाल कांग्रेस की पदयात्राएं प्रदेश की 227 सीटों को कवर करते हुए बुरहानपुर से सुसनेर के रास्ते राहुल गांधी की यात्रा से मिलेंगी। पीसीसी चीफ कमलनाथ और प्रभारी जेपी अग्रवाल ने भी इसके लिए सहमति दे दी है। हालांकि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बीजेपी के निशाने पर ज़रुर आ गई है। बीजेपी राहुल गांधी से पुराने वादों का हिसाब मांग रही है।