भोपाल: Kamal Nath will Join BJP Today मध्य प्रदेश की सियासत में पिछले दो दिन से घमासान मचा हुआ है। ऐसा इसलिए क्यों कि पूर्व सीएम कमलनाथ और नकुलनाथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने का मन बना चुके हैं। दोनों नेता देश की राजधानी दिल्ली पहुंच चुके हैं और कहा जा रहा है कि आज ही दोनों भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि कमलनाथ के साथ करीब 10 विधायक और कई नेता भी भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं। हालांकि कांग्रेस नेताओं ने कमलनाथ के भाजपा में जाने की खबरों का खंडन किया है। वहीं, इस बीच महासचिव जयराम रमेश ने कमलनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Kamal Nath will Join BJP Today दरअसल भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जयराम रमेश से पूछा गया कि क्या कमलनाथ कांग्रेस छोड़ रहे हैं? तो उन्होंने मीडिया के सवाल जवाब देते हुए कहा कि मैं सिर्फ काशी विश्वनाथ की बात करता हूं, कमल नाथ की नहीं’…” जयराम रमेश के इस बयान से स्पष्ट हो चुका है कि कमलनाथ की बात कांग्रेस आलाकमान से नहीं हुई है और वो अपना पूरा मन बना चुके हैं कि भाजपा में शामिल होंगे।
खबरों की मानें तो कमलनाथ अपने पूरे कुनबे के साथ भाजपा में शामिल होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि 10 विधायक, दो महापौर (छिंदवाड़ा और मुरैना) और एक जिला पंचायत अध्यक्ष (छिंदवाड़ा) भाजपा का दामन थाम सकते हैं। अब देखना होगा कि लोकसभा चुनाव से पहले इस बड़े झटके से कांग्रेस पार्टी कैसे उबर पाती है।
#WATCH | Bhadohi, UP: On former MP CM and Congress leader Kamal Nath, Congress General Secretary in-charge Communications, Jairam Ramesh says, “…’Main sirf Kashi Vishwanath ki baat karta hoon, Kamal Nath ki nahi’…” pic.twitter.com/6pVuKAyCLt
— ANI (@ANI) February 18, 2024