Kamalnath on patwari bharti

प्रदेश में फिर पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के उठे सवाल, बीजेपी से जुड़े फर्जीवाड़े के तार, पीसीसी चीफ ने की उठाए सवाल

Kamalnath on patwari bharti मप्र में पटवारी भर्ती पर कमलनाथ ने उठाए सवाल, PCC चीफ कमलनाथ ने भर्ती परीक्षाओं को लेकर किया ट्वीट

Edited By :  
Modified Date: July 12, 2023 / 12:36 PM IST
,
Published Date: July 12, 2023 12:36 pm IST

Kamalnath on patwari bharti: भोपाल। मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा एक बार फिर विवादों में आ गई है। इस मामले में पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सवाल उठाएं है। कमलनाथ ने भर्ती परीक्षाओं को लेकर ट्वीट कर लिखा कि पटवारी भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के समाचार सामने आ रहे हैं। कई टॉपर एक ही सेंटर पर परीक्षा देकर सफल हुए बताए जा रहे हैं। एक बार फिर फ़र्ज़ीवाडे के तार बीजेपी से जुड़े दिख रहे हैं। व्यापाम, नर्सिंग, आरक्षक भर्ती परीक्षाओं ने घोटाले का रूप लिया है।

Kamalnath on patwari bharti: आगे उन्होंने लिखा कि कई भर्ती परीक्षाओं ने अंत में घोटाले का रूप लिया है। भर्ती घोटाला करना शिवराज जी की सरकार का चरित्र बन गया है। मेरी मांग है कि कोई स्वतंत्र एजेंसी मामले की जांच करें, भर्ती परीक्षाओं में शामिल लाखों बेरोज़गारों के साथ न्याय करें जो इन प्रतियोगी और भर्ती परीक्षाओं में शामिल होते हैं। मध्य प्रदेश अब भ्रष्टराज से मुक्ति चाहता है।

Kamalnath on patwari bharti: बता दें मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की पटवारी भर्ती परीक्षा में ग्वालियर के एक ही कॉलेज के सात उम्मीदवारों के टॉप 10 में जगह बनाने के बाद परीक्षा में गड़बड़ी के सवाल उठने लगे है। ग्वालियर के जिस एनआरआई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट सेंटर के कुल 114 उम्मीदवारों का सेलेक्शन हुआ है, वह भाजपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह का है। संजीव सिंह कुशवाह बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे और वह वर्तमान में भिंड से विधायक है। वहीं पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का मुद्दा विधानसभा में भी गूंजा है।

ये भी पढ़ें- “सत्ता के नशे में बीजेपी विधायक, कभी भी हमारे उपर कर सकते है पेशाब”, टोपी और कंबल पहन विधानसभा पहुंचे आदिवासी विधायक

ये भी पढ़ें- MPPSC उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, जारी हुआ इन परीक्षाओं का टाइम टेबल, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें