Reported By: Dushyant parashar
,भोपाल। Jhelum Express Bomb Threat: आज सुबह भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर तब हड़कंप मच गया। जब पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस में बम मिलने की जानकारी सामने आई। जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस हरकत में आ गई और झेलम एक्सप्रेस को स्टेशन पर रोक कर पूरी तरह से सर्चिंग की गई। दरअसल, झेलम एक्सप्रेस में ही सफर करने वाले एक यात्री ने भोपाल कंट्रोल रूम में सूचना दी थी कि झेलम एक्सप्रेस में बम है जिसके बाद तत्काल ट्रेन की पूरी सर्चिंग की गई। भारी संख्या में पुलिस बल स्टेशन पर पहुंचा और डॉग स्क्वॉड के साथ पूरी टीम ने सर्चिंग की।
Jhelum Express Bomb Threat: हालांकि, यह जानकारी पूरी तरह से अफवाई पाई गई। इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। टीआई सुधीर अरजरिया ने बताया कि, एक व्यक्ति ने जानकारी दी थी और कंट्रोल रूम से इसकी जानकारी हमें मिली। इसके बाद हमने यहां पर टीम के साथ पहुंचकर सर्चिंग की है। जानकारी देने वाले शख्स को थाने में पूछताछ के लिए रुकवाया गया है। बताया गया कि पूछताछ के बाद और जानकारी सामने आएगी।