Face To Face Madhya Pradesh: भोपाल। मध्यप्रदेश से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसे वायरल हुए कि आज हम अपनी प्राइट टाइम बहस इसी विषय पर कर रहे हैं। उज्जैन में विधायक पुत्र नियमों की धज्जियां उड़ाकर महाकाल लोक में पूरे काफिले के साथ पहुंच जाते हैं तो भोपाल में बदमाश पुलिस को सीधी चुनौती देते दिख रहे हैं, तो मुरैना में कट्टों के साथ एक महिला ऐसे पेश आती दिखी मानों कोई खिलौना हो। विपक्ष मध्यप्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठा रहा है। तो बीजेपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है वाला जवाब दे दिया है। लेकिन, सवाल ये है कि ये सारे वीडियो कानून व्यवस्था को ठेंगा तो नहीं दिखा रहे हैं ?
एमपी की ये 3 तस्वीरें ये बताने को काफी है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं, जो सीधे-सीधे सिस्टम को चुनौती दे रही हैं । पहली उज्जैन की है, जहां विधायक का बेटा अपना काफिला लेकर फिल्मी अंदाज में सीधे महाकाल लोक के अंदर घुस गया। हालांकि, मामले में पुलिस ने जांच टीम का गठन कर लिया है। दूसरी राजधानी भोपाल की है, जहां एक बदमाश वीडियो में पुलिस की गाड़ी के सामने ही पिस्टल दिखाकर धमकी और धौंस दिखा रहा है और किसी दूसरे को जान से मारने की धमकी दे रहा है। तीसरी मुरैना की, जहां एक ग्रामीण महिला कट्टे को ऐसे धो रही है, जैसे वो कोई बर्तन हो। हालांकि, पुलिस ने महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अवैध हथियार और सामान भी जब्त किया ।
वीडियो वायरल हुए तो कांग्रेस ने लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाए और इसे सरकार और प्रशासन की नाकामी बताई। पुलिस-प्रशासन को चुनौती देते वीडियो जब वायरल हुए तो बीजेपी ने भी जल्द से जल्द दोषियों पर एक्शन लेने की बात दोहरा दी। तीनों मामलों में एक कॉमन बात ये है कि ये लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े कर रही है। मप्र को एक तरफ हम शांति का टापू कहते हैं। दूसरी ओर यहां के लोग कानून को अपनी जेब में लिए घूमते दिख रहे हैं। तो सवाल ये है कि क्या एमपी में लॉ एंड ऑर्डर का मजाक उड़ रहा है? और केवल गिरफ्तारी कर पुलिस अपनी जिम्मेदारी की अदायगी कर रही है।
MP Dhan Kharidi : सोयाबीन और धान खरीदी के लिए…
10 hours ago