Face To Face Madhya Pradesh: कानून को ठेंगा... व्यवस्था का मखौल! क्या मध्यप्रदेश में लॉ एंड ऑडर का उड़ रहा मजाक? |Face To Face Madhya Pradesh

Face To Face Madhya Pradesh: कानून को ठेंगा… व्यवस्था का मखौल! क्या मध्यप्रदेश में लॉ एंड ऑडर का उड़ रहा मजाक?

Face To Face Madhya Pradesh: कानून को ठेंगा... व्यवस्था का मखौल! मध्यप्रदेश में कानून को धता बताने वालों पर कब होगी सख्ती?

Edited By :  
Modified Date: August 10, 2024 / 09:09 PM IST
,
Published Date: August 10, 2024 9:09 pm IST

Face To Face Madhya Pradesh: भोपाल। मध्यप्रदेश से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसे वायरल हुए कि आज हम अपनी प्राइट टाइम बहस इसी विषय पर कर रहे हैं। उज्जैन में विधायक पुत्र नियमों की धज्जियां उड़ाकर महाकाल लोक में पूरे काफिले के साथ पहुंच जाते हैं तो भोपाल में बदमाश पुलिस को सीधी चुनौती देते दिख रहे हैं, तो मुरैना में कट्टों के साथ एक महिला ऐसे पेश आती दिखी मानों कोई खिलौना हो। विपक्ष मध्यप्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठा रहा है। तो बीजेपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है वाला जवाब दे दिया है। लेकिन, सवाल ये है कि ये सारे वीडियो कानून व्यवस्था को ठेंगा तो नहीं दिखा रहे हैं ?

Read More: Bhopal News : राजधानी के इस इलाके में कंकाल मिलने के बाद हंगामा, परिजनों ने पुलिस पर लगाए ये आरोप, रहवासियों ने किया थाने का घेराव 

एमपी की ये 3 तस्वीरें ये बताने को काफी है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं, जो सीधे-सीधे सिस्टम को चुनौती दे रही हैं । पहली उज्जैन की है, जहां विधायक का बेटा अपना काफिला लेकर फिल्मी अंदाज में सीधे महाकाल लोक के अंदर घुस गया। हालांकि, मामले में पुलिस ने जांच टीम का गठन कर लिया है। दूसरी राजधानी भोपाल की है, जहां एक बदमाश वीडियो में पुलिस की गाड़ी के सामने ही पिस्टल दिखाकर धमकी और धौंस दिखा रहा है और किसी दूसरे को जान से मारने की धमकी दे रहा है। तीसरी मुरैना की, जहां एक ग्रामीण महिला कट्टे को ऐसे धो रही है, जैसे वो कोई बर्तन हो। हालांकि, पुलिस ने महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अवैध हथियार और सामान भी जब्त किया ।

Read More: किसानों की आय में होगी वृद्धि..! गरीबों को पक्का मकान बनाने का फैसला, कृषि क्षेत्र को लेकर शिवराज सिंह का बड़ा बयान 

वीडियो वायरल हुए तो कांग्रेस ने लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाए और इसे सरकार और प्रशासन की नाकामी बताई। पुलिस-प्रशासन को चुनौती देते वीडियो जब वायरल हुए तो बीजेपी ने भी जल्द से जल्द दोषियों पर एक्शन लेने की बात दोहरा दी।  तीनों मामलों में एक कॉमन बात ये है कि ये लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े कर रही है। मप्र को एक तरफ हम शांति का टापू कहते हैं। दूसरी ओर यहां के लोग कानून को अपनी जेब में लिए घूमते दिख रहे हैं। तो सवाल ये है कि क्या एमपी में लॉ एंड ऑर्डर का मजाक उड़ रहा है? और केवल गिरफ्तारी कर पुलिस अपनी जिम्मेदारी की अदायगी कर रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो