Reported By: Dushyant parashar
,भोपाल।IPL Satta: राजधाजी भोपाल के शाहपुरा इलाके में देर रात पुलिस ने IPL मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते 8 लोगों को पकड़ा है। इन सभी आरोपियों के पास से करीब 1 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन का हिसाब मिला है। मुखबिर की सूचना पर शाहपुरा इलाके में एक फ्लैट में ऑनलाइन सट्टा चल रहा था। सूचना मिलते ही शाहपुरा, हबीबगंज और अशोका गार्डन थानों की पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा।
Read More: Guna Road Accident: भीषण सड़क हादसा, पुल से टकराई ट्रक, हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 घाय़ल
इस गिरोह का मुख्य आरोपी दिलीप राय, जो 40 वर्षीय है और मंडीदीप जिला रायसेन का निवासी है, उसे भी हिरासत में लिया गया है। बताया गया कि इलाके में किराए के फ्लैट में रह रहा था और आईपीएल शुरू होने के दिन से लेकर अब तक के सट्टे का करीब 1 करोड़ रुपये का हिसाब उसकी डायरी में मिला है।
IPL Satta: बताया गया कि गिरोह बहुत ही सुनियोजित तरीके से ऑनलाइन सट्टा चला रहा था और इसमें बड़ी रकम का लेन-देन हो रहा था। आरोपियों की गिरफ्तारी से इस अवैध गतिविधि पर एक बड़ा प्रहार माना जा रहा है। बाकी आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनसे और भी खुलासे होने की संभावना है।
PM Modi Visit to Khajuraho Live : पीएम मोदी का…
45 mins agoPM Modi MP Visit: आज मध्य प्रदेश दौरे पर पीएम…
2 hours ago