Income tax notice to many Congress leaders: नवीन सिंह/भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कई नेताओं को नोटिस भेजा है। पिछले 7 सालों के ट्रांसेक्शन का ब्यौरा भी मांगा हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि ज्यादातर नोटिस पिछला लोकसभा चुनाव लड़ चुके नेताओं को मिले हैं।
बता दें कि कांग्रेस के सीनियर नेताओं को भी इनकम टैक्स के नोटिस मिले हैं। वहीं भिंड लोकसभा प्रत्याशी देवाशीष जररीया, कांग्रेस नेता गोविंद गोयल और मधु भगत को भी नोटिस मिला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस विधायक विक्रान्त भूरिया को भी IT ने समन भेजा। 13 फरवरी को दिल्ली IT हेडक्वार्टर में हाजिर होने के निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल, कांग्रेस के 50 से ज्यादा नेताओं को इनकम टैक्स का नोटिस मिला है। इनकम टैक्स ने 13 फरवरी को दिल्ली के मुख्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर रहने के निर्देश दिए हैं। नोटिस में लिखा है कि पिछले 7 सालों के बैंक ट्रांजेक्शन से संबंधित सवालों पर पूछताछ होना है। कांग्रेस के जिन नेताओं को नोटिस मिला है उनमें पिछला लोकसभा चुनाव लड़ चुके मधु भगत, देवाशीष जरारिया और एमपी कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल के अलावा कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया को नोटिस मिला है।
Income tax notice to many Congress leaders: वहीं कांग्रेस दावा कर रही है कि ये विपक्ष को दबाने की कोशिश हो रही है। बीजेपी सरकार ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स के जरिए कांग्रेस को कुचलने की कोशिश कर रही है। उधर बीजेपी का कहना है कि जिसने गड़बड़ी की होगी वो जल्द पकड़ में आ जाएगा।