Bhopal Dharmantaran news: : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। हाल ही में भोपाल से खुलेआम गुंडागर्दी देखने को मिली है। यहां पर कुछ लोगों ने गले में फंदा डालकर एक युवक को कुत्ते की तरह बर्ताव किया। फिल्मी स्टाइल में युवक को जानवर बनाकर माफी मंगवाईं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथ में बेल्ट लेकर कुछ लोग युवक को मारने की धमकी दे रहे हैं।
गुंडों के चंगुल में फंसा युवक वीडियो में गिड़गिड़ाता हुआ दिख रहा है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर किए पोस्ट को लेकर कुछ लोग युवक से नाराज हो गए। यह वीडियो टीलाजमालपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक को डराया धमकाया जा रहा है। साथ ही धर्मांतरण करने का दवाब बनाया जा रहा है। पीड़ित हाथ जोड़कर बोल रहा भाई मैं मियां भाई बनने के लिए तैयार हूं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब इस मामले में एक्शन लिया गया है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में हुई गुंडागर्दी के वायरल वीडियो के जांच के आदेश दिए है। इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल कमिश्नर से 24 घंटे के भीतर इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। मंत्री ने कमिश्नर को जांच के निर्देश और सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा मानव के साथ मानव का इस तरह का व्यवहार निंदित है। मामले की सत्यता की जांच कर कड़ी कार्रवाई करें।
उधर इस मामले में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा का बयान सामने आया है। शर्मा ने कहा कि युवक के गले में बेल्ट बांधकर पीटने की घटना बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार बड़ी लंबी लंबी बात करती है कि एमपी से गुंडों का सफाया कर दिया है लेकिन माफिया का हौंसला बुलंद है। ये अति है, एमपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। पीड़ित को पीट-पीटकर धर्म परिवर्तन करवाने के मामले में शर्मा ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है, ये बड़बोली सरकार है। भाजपा सरकार के पास ऐसी घटनाओं का कोई समाधान नहीं है।
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी सौगात, सैलेरी में आएगी बंपर उछाल, खाते में बढ़कर आएंगे पैसे
ये भी पढ़ें- आज शहर में नहीं चलेंगी रेड बस, हड़ताल पर बैठे बस संचालक, यात्रियों की बढ़ी परेशानियां
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें