पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी, स्वतंत्रता दिवस पर मिली बड़ी सौगात, इन भत्तों में किया बढ़ोत्तरी का ऐलान

Good news for MP police पुलिसकर्मियों को मिली सौगात, भोजन और पेट्रोल समेत इन चीजों का बढ़ा भत्ता, आदेश हुआ जारी

  •  
  • Publish Date - August 15, 2023 / 11:17 AM IST,
    Updated On - August 15, 2023 / 11:17 AM IST

Good news for MP police: भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकार ने पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री शिवराज की घोषणा पर गृह विभाग ने अमल कर दिया है। पुलिसकर्मियों का भोजन भत्ता 650 से बढ़ाकर 1 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों को शासकीय कार्य के लिए प्रतिमाह 15 लीटर पेट्रोल दिया जाएगा। किट क्लोदिंग भत्ता ढाई हजार से बढ़ाकर प्रतिवर्ष 5 हजार किया गया।

Good news for MP police: इसके साथ ही 3 साल में दिए जाने वाले वर्दी नवीनीकरण अनुदान की राशि 500 से बढ़ाकर ढाई हजार की गई। कानून व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों को मिलने वाली निशुल्क भोजन की दरों में 70 रुपए प्रतिदिन से बढ़कर 100 रुपए प्रतिदिन किया गया। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने विकली ऑफ के साथ ऐलान किया था। जिस पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अमल कर दिया गया है।

इन सबका भी मिलेगा लाभ

– Good news for MP police: थानों में पदस्थ आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक के ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जिनके पास शासकीय वाहन नहीं है, उन्हें 15 लीटर पेट्रोल भत्ता हर महीने दिया जाएगा।
– Good news for MP police: पौष्टिक आहार भत्ता के रूप में एक हजार रुपए हर महीने दिया जाएगा।
– Good news for MP police: आरक्षक से लेकर प्रधान आरक्षक तक वर्दी के लिए मिलने वाला भत्ता 5000 किया जाएगा।
– Good news for MP police: राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को पांचवां वेतनमान दिया जाएगा।
– Good news for MP police: भोजन भत्ता 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाएगा।
– Good news for MP police: 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुलिसकर्मियों का नि:शुल्क मेडिकल चेकअप किया जाएगा।
– Good news for MP police: सभी पुलिसकर्मियों के लिए रोटेशन से साप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित किया जाएगा।
– Good news for MP police: पुलिसकर्मियों के लिए 25 हजार नए आवास बनाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- पीसीसी चीफ कमलनाथ ने किया ध्वजारोण, प्रदेश की व्यवस्था को पटरी पर लाने और भविष्य को संवारने का दिलाया संकल्प

ये भी पढ़ें- 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम शिवराज ने किए बड़े ऐलान, जानें मुख्यमंत्री के संबोधन की बड़ी बातें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें