MP Weather Update: प्रदेश में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात, इन 18 जिलों में IMD का हाई अलर्ट जारी, दो सिस्टम एक्टिव

MP Monsoon Update: प्रदेश में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात, इन 18 जिलों में IMD का हाई अलर्ट जारी, दो सिस्टम एक्टिव

  •  
  • Publish Date - July 9, 2024 / 07:07 AM IST,
    Updated On - July 9, 2024 / 07:07 AM IST

MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इन दिनों तेज बारिश के चलते कई जगहों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आईएमडी ने श्योपुर, छिंदवाड़ा, शिवपुरी समेत 18 जिलों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है।

Read more: CG Cabinet Meeting Today: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कैबिनेट की बैठक आज, लिए जा सकते हैं ये बड़े फैसले… 

बताया जा रहा है कि पिछले 4 दिनों से ग्वालियर-चंबल में तेज बारिश का दौर जारी है। ग्वालियर में तो एक सड़क ही बह गई है। सबसे बुरा हाल शिवपुरी जिले का है, यहां पर भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वहीं सोमवार को 15 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश हुई है।

इन जिलों के हाल बेहाल

भारी बारिश के चलते ग्वालियर में निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। यहां सड़क के धंसने से यातायात बाधित हो गया। मुरैना के जौरा में निचली बस्तियों में पानी घुसने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। सिवनी और बालाघाट में तेज बारिश हुई। बड़वानी जिले के सेंधवा में बारिश से धुंध छा गई है।

इन जिलों में बारिश की चेतावनी

वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, देवास, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, कटनी, पन्ना और दमोह जिलें में भारी बारिश का अलर्ट है।

Read more: School-College Closed: आज प्रदेश के इन जिलों में बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, इस वजह से आदेश जारी… 

प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर

MP Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर-चंबल और प्रदेश के अन्य हिस्सों से दो ट्रफ लाइन गुजर रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश के ऊपर एक परिसंचरण मौसम तंत्र सक्रिय है। इनकी वजह से प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर चल रहा है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp