भोपाल । राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। केंद्र ने IFS अधिकारी अमित जैन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। बता दें कि अमित जैन 2019 बैच के है IFS अधिकारी है। केंद्र ने त्यागपत्र स्वीकार कर MP वन विभाग को भेजा है।
यह भी पढ़े : स्वास्थ्य और पोषण की डेल्टा रैंकिंग में आकांक्षी जिला सुकमा देश में प्रथम…