Reported By: Harpreet Kaur
,भोपाल: Husband Killed wife and Sali राजधानी के ऐशबाग थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। दरअसल पुलिस विभाग के अधिकारी ने अपनी पत्नी और साली की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने इतनी बेरहमी से दोनों को मारा है कि आवाज घर के बाहर तक आ रही है। महिलाओं के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read More: Champions Trophy 2025 : हरभजन सिंह की पाकिस्तान को दो टूक
Husband Killed wife and Sali मिली जानकारी के अनुसार आरोपी योगेश मरावी मंडला में ASI के पद पर पदस्थ है। पड़ोसियों की मानें तो दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और आए दिन किसी न किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था। घटना वाली रात भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। दोनों की लड़ाई की आवाज घर के बाहर तक आ रही थी, बावजूद इसके पड़ोसियों ने संज्ञान नहीं लिया।
वहीं, सुबह जब नौकरानी घर का काम करने आई तो योगेश ने उसे धक्का देकर बाहर निकाल दिया और पत्नी और साली को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी योगेश ने 6 मिनट में ही दोनों को मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि योगेश और उसकी पत्नी दोनों बालाघाट के रहने वाले हैं। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।