Video Viral: पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी, दुकान में घुसकर कारोबारी की जमकर की पिटाई, सामने आया CCTV फुटेज... |Police Gundagardi Video Viral

Video Viral: पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी, दुकान में घुसकर कारोबारी की जमकर की पिटाई, सामने आया CCTV फुटेज…

Police Gundagardi Video Viral: पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी, दुकान में घुसकर कारोबारी की जमकर की पिटाई, सामने आया CCTV फुटेज...

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2024 / 02:11 PM IST
,
Published Date: March 19, 2024 2:01 pm IST

Police Gundagardi Video Viral: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक मारपीट की खबर सामने आई है। जहां एक पुलिसकर्मी द्वारा दुकान संचालक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि दुकानदार अपने काउंटर पर बैठा था। वहीं पुलिसकर्मी ने सीधे आकर दुकान संचालक की बुरी तरह से पिटाई कर दी। वहीं अन्य पुलिसकर्मी भी खड़े होकर देखते रहे।

Read more: CM Sai Latest Tweet: सीएम साय का भूपेश पर तंज.. कहा, ‘वो अपने अहंकार में कहते रह गए, मैं हूँ तो भरोसा है’.. जानें क्या हैं मामला

जानें पूरा मामला

दरअसल, पिपलानी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक दुकान कारोबारी को पीटने का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इसमें पुलिसकर्मी दुकान संचालक को अंदर जाकर पीटते नजर आ रहे हैं। घटना रविवार सोमवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है, जब दुकानदार अपने काउंटर पर बैठा सामने से आकर पुलिसकर्मी ने सीधे आकर दुकान संचालक को पीट दिया।

Read more: Sita Soren resigned : पूर्व सीएम की भाभी और विधायक ने दिया पार्टी से इस्तीफा, लंबे समय से थी नाराज 

Police Gundagardi Video Viral: दुकान संचालक संदीप शर्मा ने बताया है कि पुलिसकर्मी का नाम भरत मीणा है जिन्होंने उन्हें आकर पीटा, बाहर दो अन्य पुलिसकर्मी भी खड़े थे। वहीं संदीप शर्मा ने इस मामले में पिपलानी पुलिस पर लेन देन के आरोप भी लगाए। इसके अलावा संदीप शर्मा ने पुलिसकर्मियों पर अड़ीबाजी का भी आरोप लगाया। वहीं पुलिसकर्मियों के मारपीट का वीडियो भी सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसे देख सकते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp