Bhopal Railway Station Gundagardi Video: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है। सोशल मीडिया पर एक बार फिर भोपाल रेलवे स्टेशन से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुशीनगर एक्सप्रेस में कुछ दबंग एक यात्री को ट्रेन के नीचे फेंकने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर बदमाशों ने पहले युवक से पहले गाली-गलौच की, फिर उसे चलती ट्रेन के नीचे फेंकने की कोशिश की। वायरल वीडियो में आप देखेंगे की दबंग यात्री को चलती ट्रेन में घसीट रहे है। इस वारदात में युवक ट्रेन के नीचे आते-आते बचा। इस वीडियो को देखकर ये कहना गलत नहीं है कि स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है। इस दौरान न कोई RPF और न GRP के लोग मौजूद थे।
वीडियो वायर होने के बाद अब ये सवाल उठ रहे हैं कि जब गुंडागर्दी हुई, उस दौरान RPF और GRP के पुलिसकर्मी नदारद क्यों थे? अगर कोई अप्रिय घटना हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता? इन सारे सवालों पर रेलवे पुलिस क्या सफाई देती है अब यह देखने वाली बात है।
भोपाल रेलवे स्टेशन में गुंडागर्दी || LIVE #MadhyaPradesh | #MadhyaPradeshNews | #CrimeNews | @vivekpataiya
https://t.co/cAsmXocOHP— IBC24 News (@IBC24News) June 20, 2024