Misa bandi pension increased: भोपाल। आज राजधानी भोपाल में मीसांबंदियों का सम्मेलान आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेश के सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा की है। सीएम शिवराज ने मीसाबंदियों की पेंशन में इजाफा करने का ऐलान किया है। जिसके तहत अब मीसाबंदियों को 30 हजार रुपए सम्मान निधि दी जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले मीसाबंदियों को 25 हजार रुपए दिया जाता था जिसे बढ़ाकर अब 30 हजार कर दिया गया है।
Misa bandi pension increased: इसके अलावा दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश भवन में इन मीसाबंदियों के लिए रुकने की व्यवस्था भी है। जिसके तहत विश्राम गृह में 2 दिन तक के लिए 50% शुल्क के साथ मीसाबंदी रुक सकेंगे। इसके अलावा इन मीसाबंदियों का लोकतंत्र सेनानी परिचय पत्र बनाए जाएंगेष साथ ही फ्री इलाज की भी व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा कराई जाएगी। ईलाज का पूरा खर्चा सरकाद द्वारा उठाए जाने का ऐलान किा गया है।
ये भी पढ़़ें- चाहे जो भी मांग लो हर मुराद होगी पूरी, इस समय कही गई हर बात होती है सच, जानें जीभ पर कब विराजती है सरस्वती जी
ये भी पढ़़ें- पीएम मोदी का मध्य प्रदेश दौरा, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम