भोपाल। चीन में फैल रही बीमारी निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू को लेकर छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्यप्रदेश में भी गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। इसके तहत सर्दी, बुखार, जुकाम, फेफड़ों में जलन मामलों में कोरोना जैसी मॉनिटरिंग की जाएगी। सभी अस्पतालों को स्टाफ, अस्पताल, बेड, जांच सुविधा, दवाओं का स्टॉक,इलाज में जरूरी सामान की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
NHM विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि प्रदेश के सभी सरकारी व निजी अस्पताल सर्दी, बुखार, जुकाम, फेफड़ों में जलन मामलों में कोरोना जैसी संबंधित मामलों की मॉनिटरिंग करें। जरा से भी लक्षण नजर आने पर बच्चों की जांच के साथ उन्हें सर्विलांस पर रखा जाएगा।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों से रिपोर्ट मांगी है। प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट अस्पताल इनफ्लूएंजा, माइक्रोप्लाज्मा निमोनिया और कोविड के लक्षण वाले मरीजों की रिपोर्ट सीएमएचओ को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि चीन में फैली ये बीमारी छोटे बच्चों को अपना शिकार बना रही है।
Follow us on your favorite platform: