Guidelines issued for policemen
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। बता दें कि प्रदेश में एक चरण में 17 नवंबर को मतदान होंगे। सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए पार्टियां जोरो-शोरों से तैयारियां कर रही है। वहीं, आचार संहिता लगने के बाद अब चुनाव ड्यूटी को लेकर पुलिस के लिए गाइडलाइन जारी की गई है।
चुनाव आयोग ने पुलिस कर्मियों के लिए नियम जारी किया। वहीं, जारी गाइडलाइन के मुताबिक, अब पुलिसकर्मियों को लोकेशन पर सेल्फी से अपनी मौजूदगी का सबूत देना होगा। नियम का पालन नहीं करने पर पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी।