Govind singh on CD: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में दोनों ही दलों में चिनावी तैयारियां शुरू हो गई है। अब बहुत से पुराने मामले में इस साल फिर निकलकर सामने आएंगे। साल के शुरूआत में ही बयानवाजी का दौर शुरू हो गया है। यहां नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी के मंत्री और विधायको पर हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि भाजपा के कई मंत्री—विधायक और नेताओं की अश्लील CD हमारे पास है। इतना ही नहीं RSS पर हमला बोलते हुए कहा कि आरएसएस के भी कई ऐसे लोग हैं जिनकी CD हमारे पास मौजूद है। किसी के ऊपर इस तरह के आरोप लगाना हमारी संस्कृति में नहीं है।
Govind singh on CD: उधर, नेता प्रतिपक्ष के बयान पर बीजेपी में हलचल मच गई है। गोविंद सिंह के बयान पर बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने एफआईआर करने की मांग की है। पाराशर ने कहा कि गोविंद सिंह के खिलाफ साक्ष्य छिपाने मामले में एफआईआर होनी चाहिए। इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि ‘अगर गोविंद सिंह के पास कोई सीडी है, तो उन्हें दूध का दूध पानी का पानी करना चाहिए’
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें