Girls gave dirty abuses in Bhopal video viral
Girls gave dirty abuses in Bhopal video viral : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में युवतियों को जोश सातवें आसमां पर है। लोगों के साथ बसह करने के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखने को मिलते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राजधानी भोपाल में कुछ लड़कियां का गाली गलौज करते हुए नजर आ रही है। वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि लड़कियां सरेआम राजधानी के भोपाल में कितनी बदतमीजी से युवक से बहस कर रही है। इतना ही नहीं वह गंदी-गंदी गालियां देती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो भोपाल वीआईपी रोड रेत घाट का बताया जा रहा है।