अवैध पिस्तौल खरीदने दिल्ली से मध्यप्रदेश आए चार तस्कर गिरफ्तार

अवैध पिस्तौल खरीदने दिल्ली से मध्यप्रदेश आए चार तस्कर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 09:03 PM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 09:03 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 26 जून (भाषा) इंदौर में पुलिस ने अवैध हथियारों के चार अंतर प्रांतीय तस्करों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से पांच देशी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साबिर, नवीन उर्फ तरुण सिंह, विकास उर्फ विक्कू और संजीव कुमार उर्फ सचिन शर्मा के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि चारों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। दंडोतिया ने बताया कि ये तस्कर नजदीकी खरगोन जिले के एक अवैध हथियार निर्माता से देशी पिस्तौल खरीदने के बाद इंदौर पहुंचे थे।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया, ‘गिरफ्तार तस्कर खरगोन जिले के अवैध हथियार निर्माताओं से 15,000 रुपये में एक पिस्तौल खरीदते थे और इस हथियार को दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में 25,000 से 30,000 रुपये में बेच देते थे।’’

उन्होंने बताया कि हथियार तस्करों के खिलाफ लूट और हत्या के प्रयास के मामले पहले से दर्ज हैं। दंडोतिया ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा हर्ष जोहेब

जोहेब