Lokayukt kararwai in bhopal: भोपाल। राजधानी भोपाल सहित विदिशा जिले में आज लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान लोकायुक्त की टीम ने पूर्व स्टोर कीपर के घर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की हैं। लोकायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि अशफाक अली पुत्र मुस्ताक अली निवासी लटेरी जो जिला चिकित्सालय राजगढ़ में पूर्व में स्टोर कीपर के रूप में पदस्थ रहे है, उनके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
Lokayukt kararwai in bhopal: अभी तक की जांच में लोकायुक्त की टीम को करोड़ की बेनामी संपत्ति के दस्तावेज हाथ लगे है। इसके अलावा भोपाल स्थित मकान में सर्च के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी, सोना चांदी के जेवरात, कीमती गाड़ियां, घरेलू उपयोग में कीमती सामान मिले है। अब तक की कार्रवाई में चलो चल संपत्ति लगभग 10 करोड़ उजागर हुई है। बता दें अशफाक अली ने अपने परिजनों के नाम संपत्तियां करवा रखी थी। फिलहाल भोपाल और लटेरी स्थित मकान पर 2 टीमों की सर्च की कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें- “जो राम भगवान को काल्पनिक मानते थे आज कथा करा रहे हैं” जानें सीएम ने क्यों कही ऐसी बात
ये भी पढ़ें- “जो लोग 18 साल का हिसाब मांग रहे हैं, वो सुन लें…” कमलनाथ पर सीएम शिवराज का पटलवार