PC Sharma on Ladli Behna Yojana: भोपाल। मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना की राशि पर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है। अब इस मामले पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। रक्षाबंधन के पहले बहनों को सौगात पर पीसी शर्मा ने कहा कि, अच्छी बात है 1250 रुपए और 250 रुपए रक्षाबंधन के लिए दिए जा रहे हैं। लेकिन, मेरा कहना है कि, 1500 रुपए कम क्यों दिए जा रहे हैं।
पीसी शर्मा ने कहा कि, शिवराज ने तो 3000 रूपये देने की घोषणा की थी। 450 रुपए में गैस सिलेंडर दे रहे है तो सभी दिया जाना चाहिए। जिस व्यक्ति को ये सिलेंडर देने से मना कर रहे हैं, वहां भी तो महिला ही घर चलाती हैं।आज जब सीएम सिंगल क्लिक करने जा रहे हैं तो इसकी भी घोषणा कर दें।
बता दें कि आज यानि 10 अगस्त को लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपए की राशि ट्रांससफर की जाएगी। इस योजना के तहत एमपी की लाडली बहनों को 15वीं किस्त के 1250 रुपए सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर होगी। साथ ही बहनों को रक्षाबंधन मनाने के लिए 250 रुपए की राशि उपहार में दी जाएगी।
Katni News: इस गांव में 8वीं के बाद पढ़ाई नहीं…
8 hours ago