Shivraj Singh on Congress : गर्त में जा रही है कांग्रेस.. 17 साल की उम्र में मुझे जेल में डाला..! कांग्रेस पर बरसे पूर्व सीएम शिवराज सिंह, कमलनाथ को लेकर कही ये बात

Shivraj Singh on Congress: मैं कांग्रेस से पूछता हूं जब मैं 17 साल का था तब मुझे जेल भेजा गया था। तब किसने लोकतंत्र की हत्या की थी

  • Reported By: Vivek Pataiya

    ,
  •  
  • Publish Date - April 5, 2024 / 12:48 PM IST,
    Updated On - April 5, 2024 / 01:14 PM IST

Shivraj Singh on Congress: भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विपक्ष, कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। शिवराज ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता बार बार ये रट लगा रहे हैं कि लोकतंत्र खतरे में है। जबकि संविधान सुरक्षित हाथों में है लेकिन कांग्रेस गर्त में जा रही है।

Read More: Lok Sabha Election2024 : कांग्रेस की लगातार बढ़ रही मुश्किलें! जिम्मेदारियों से भाग रहे बड़े नेता, चुनाव से पहले ही कर दिए हाथ खड़े 

शिवराज ने कहा कांग्रेस आरोप लगा रही है की सरकार हमारे नेताओं को जेल भेज रही है। मैं कांग्रेस से पूछता हूं जब मैं 17 साल का था तब मुझे जेल भेजा गया था। तब किसने लोकतंत्र की हत्या की थी, पहले नेता कितना बड़ा भी भ्रष्टाचार करदे उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती थी, लोगों के बीच ये धारणा बन गई थी। लेकिन मोदी जी के राज में कोई अपराध करेगा वो जेल जाएगा।

उन्होंने कहा राहुल गांधी जी अजीबोगरीब बयान दे रहे हैं। राहुल गांधी कह रहे हैं कि यदि बीजेपी आई तो देश जल जाएगा। राहुल गांधी को बताना चाहिए कि क्या कांग्रेस देश को जलाएंगी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने पर भी राहुल ने कहा था कि कश्मीर जल जाएगा। लेकिन वहां पत्ता भी नहीं खड़का।

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी पर भी जमकर हमला बोला। पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के प्रचार से गायब होने पर शिवराज ने कहा कि जीतू पटवारी न जाने कैंसा जादू करते हैं कि सब गायव हो जाते हैं। शिवराज ने कमलनाथ पर भी कटाक्ष किया। बिना नाम लिये उन्होने कहा कि छिंदवाड़ा वाले भी गायब होते होते रह गए।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp