CM Mohan First Meeting Today: भोपाल। मध्य को अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया है। आज राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने डॉ. मोहन यादव को सीएम पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। इसी के साथ इस बार मध्य प्रदेश को दो नए उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी मिले है। सीएम और डिप्टी सीएम मिलने के बाद अब विधायकों को मंत्री पद और विभागों का बंटवारा किया जाना है। मोहन कैबिनेट को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
CM Mohan First Meeting Today: फिलहाल सीएम मोहन और तमाम सारे मंत्री छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गए है। लेकिन आज को सीएम मोहन सीएम का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बैठक करने जा रहे है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शाम मंत्रालय में 5:00 बजे बैठक लेंगे। जिसमें सीएम समेत दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे। बैठक में परिचय के साथ जरूरी निर्णय लिए जाएंगे। इसी के साथ भावी मंत्रियों की सूची तैयार होगी। मिली जानकारी के मुताबिक भावी मंत्री का फैसला हाईकमान तय करेगा। सीएम और वीडी शर्मा के भी नई दिल्ली जाने की खबर है जिसके बाद जल्द ही दिग्गजों की भूमिका तय होगी। बैठक लेने से पहले सीएम मोहन यादव उज्जैन पहुंच बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे इसके बाद भोपाल लौटकर अधिकारियों के साथ मंत्रालय में बैठक करेंगे।
ये भी पढ़ें- CM Mohan Yadav Son: “मैं खुद को शब्दों में व्यक्त करने में असमर्थ हूं…”पिता के सीएम बनने पर बेटे का बयान