भोपाल: मध्यप्रदेश दो नवगठित जिले मैहर और पांढुर्ना में प्रदेश सरकार ने कलेक्टरों की तैनाती को हरी झंडी दे दी है। (First Collector Of Maihar) इस बारे में शिवराज सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।
जारी आदेश में बताया गया है कि श्रीमती रानी बॉटड को पहला कलेक्टर नियुक्त किया है। 2014 बैच की महिला आईएएस रानी फिलहाल शहडोल में राजस्व विभाग में अपर आयुक्त के पद पर तैनात है।
इसी तरह एक अन्य नए जिले पांढुर्ना की कमान सरकार ने 2014 बैच के ही अजय देव शर्मा को सौंपी है। आईएएस अजय देव मौजूद वक़्त में जिला पंचायत उज्जैन के सीईओ है।
आदेश में दो अन्य बदलाव भी किये गये है जिसके तहत अजय देव की जगह मीणा मृणाल को अब नया मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। वे अभी उज्जैन में ही अपर कलेक्टर है। इसी तरह 2016 बैच की प्रीति यादव अपर कलेक्टर के तौर पर उज्जैन बुला लिया गया है। वे शासन में उप सचिव के पद पर भोपाल में तैनात थी।