fire in vande bharat express

Bhopal News: शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी वन्दे भारत एक्सप्रेस में आग, रेलवे जल्द जारी करेगा अधिकारिक जांच रिपोर्ट

Bhopal News: शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी वन्दे भारत एक्सप्रेस में आग, रेलवे जल्द जारी करेगा अधिकारिक जांच रिपोर्ट fire in vande bharat express

Edited By :  
Modified Date: July 29, 2023 / 10:00 AM IST
,
Published Date: July 29, 2023 9:45 am IST

भोपाल : fire in vande bharat express रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस में आग लगने के मामलें में जांच पूरी हो गई है। जांच में पाया गया कि बैटरी के आसपास शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी थी। बैटरी निर्माता कंपनी मेघा कंपनी के अधिकारियों को भी सूचित किया गया। हादसे के बाद सेफ्टी और इलेक्ट्रिकल विंग के इंजीनियर्स ने प्राथमिक तकनीकी जांच में आग लगने की शुरुआत बैटरी बॉक्स से होने के सबूत मिले है। अफसरों ने भी आग लगने की वजह बैटरी अथवा केबल शॉर्ट होने की आशंका जताई थी।

Raipur News: आज छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण और ई-लाइब्रेरी का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री, कोरबा को देंगे विकास की सौगात

fire in vande bharat express शॉर्ट सर्किट बैटरी के फॉल्ट होने अथवा केबल में आई खराबी के कारण हो सकता है। घटना की जांच पांच सदस्यीय कमेटी ने की। सीनियर डिवीजनल सेफ्टी ऑफिसर, सीनियर डिवीजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, सीनियर डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर, सीनियर डिवीजनल ऑपरेशनल मैनेजर, सीनियर डीएससी (कमांडेट) को शामिल किया गया था। बता दें कि 17 जुलाई को बीना और कुरवाई के बीच रानी कमलापति और हजरत निजामउद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी थी। मामले में जल्द ही रेलवे जारी करेगा आधिकारिक जांच रिपोर्ट।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

 
Flowers