FIR Against Sanjay Raut in Bhopal: भोपाल: महाराष्ट्र के नेता, शिवसेना के (यूबीटी) के सांसद संजय राउत को एमपी सरकार के महत्वकांक्षी लाड़ली बहन योजना के संबंध में बयानबाजी करना महंगा पड़ गया। भाजपा की महिला विंग ने उनके खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच में अर्जी देते हुए मामला दर्ज कराया है। लाडली बहन योजना पर टिप्पणी के बाद प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने भी उनपर तीखा पलटवार किया था।
पुलिस कमिश्नर अखिल पटेल ने पीटीआई को बताया कि भाजपा की इकाई की जिला अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सुषमा चौहान द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद भोपाल अपराध शाखा ने आज शाम मामला दर्ज किया गया हैं। संजय राउत के खिलाफ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353 (2) (गलत सूचना वाले बयान प्रसारित करना) और 356 (2) (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
FIR Against Sanjay Raut in Bhopal: दरअसल संजय राउत ने लाड़ली बहना योजना का उल्लेख करते हुए दावा किया था कि, मध्य प्रदेश में इस योजना को बंद कर दिया गया है। वित्त विभाग के सचिव ने बताया है कि इस योजना को इस तरह से नहीं चलाया जा सकता। महाराष्ट्र में अगले महीने दिवाली के समय सरकारी वेतन नहीं मिलेगा। हालांकि इन आरोपों को सरकार के तरफ से ख़ारिज कर दिया गया था।
Bhopal Police books Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut over his misleading remarks on MP govt’s ‘Ladli Behna Yojana’: Official
— Press Trust of India (@PTI_News) October 9, 2024